नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग के बाद सोमवार को विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल आए. इन सभी चुनाव सर्वेक्षणों में यह सामने आया कि गोवा में किसी दल को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार बनाने के लिए नए पार्टनर की तलाश शुरू कर दी है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में आगे रहेगी. कांग्रेस पार्टी गोवा में बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. वह अपनी पार्टी के नेताओं की मदद के लिए गोवा में मौजूद रहेंगे. इस बीच बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एमजीपी के समर्थन से सरकार बनाने की संभावना तलाशी जा रही है.
त्रिशंकु जनमत के आसार को देखते हुए बीजेपी नेताओं ने भी गोवा में सक्रियता बढ़ा दी है. गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत भी प्रधानमंत्री से मिले. उन्होंने पीएम मोदी से सरकार बनाने के संभावनाओं पर चर्चा की. प्रमोद सावंत ने दावा किया कि बीजेपी 40 विधानसभा सीटों में से कम से कम 20 सीटों पर दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की जीत बताई जा रही है. पार्टी निर्दलीयों और क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाएगी. हालांकि गठबंधन से पहले केंद्रीय नेतृत्व उनकी मांगों को लेकर उनसे बातचीत करेगा. अगर जरूरत पड़ी तो एमजीपी से समर्थन मांग सकते हैं. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि पार्टी अधिकतम सीटों के साथ सरकार बनाएंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी उन्हें एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में की सेवा करने का मौका देगी. अगर सीएम पद पर दावेदारी पर पार्टी ने भरोसा दिया तो ऐसा निश्चित रूप से होगा. अगर भाजपा वही करती है जो कहती है.