दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता डी के. शिवकुमार करेंगे गोवा में कैंप, बीजेपी MGP से समर्थन लेने को तैयार

एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के आसार के बाद गोवा में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. सरकार बनाने की संभावना को लेकर कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी के. शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी की मदद के लिए गोवा में कैंप करेंगे. उधर, मंगलवार को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने दावा किया कि अगर जरूरत पड़ी तो बीजेपी एमजीपी से समर्थन लेकर नई सरकार बना सकती है.

goa election result
goa election result

By

Published : Mar 8, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 10:56 AM IST

नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग के बाद सोमवार को विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल आए. इन सभी चुनाव सर्वेक्षणों में यह सामने आया कि गोवा में किसी दल को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार बनाने के लिए नए पार्टनर की तलाश शुरू कर दी है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में आगे रहेगी. कांग्रेस पार्टी गोवा में बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. वह अपनी पार्टी के नेताओं की मदद के लिए गोवा में मौजूद रहेंगे. इस बीच बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एमजीपी के समर्थन से सरकार बनाने की संभावना तलाशी जा रही है.

त्रिशंकु जनमत के आसार को देखते हुए बीजेपी नेताओं ने भी गोवा में सक्रियता बढ़ा दी है. गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत भी प्रधानमंत्री से मिले. उन्होंने पीएम मोदी से सरकार बनाने के संभावनाओं पर चर्चा की. प्रमोद सावंत ने दावा किया कि बीजेपी 40 विधानसभा सीटों में से कम से कम 20 सीटों पर दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की जीत बताई जा रही है. पार्टी निर्दलीयों और क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाएगी. हालांकि गठबंधन से पहले केंद्रीय नेतृत्व उनकी मांगों को लेकर उनसे बातचीत करेगा. अगर जरूरत पड़ी तो एमजीपी से समर्थन मांग सकते हैं. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि पार्टी अधिकतम सीटों के साथ सरकार बनाएंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी उन्हें एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में की सेवा करने का मौका देगी. अगर सीएम पद पर दावेदारी पर पार्टी ने भरोसा दिया तो ऐसा निश्चित रूप से होगा. अगर भाजपा वही करती है जो कहती है.

इससे अलग तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि नई सरकार बनाने में उसका बड़ा रोल रहेगा. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लुइज़िन्हो फलेरियो ने कहा कि गोवा में क्या होगा, इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता. 10 मार्च के चुनाव परिणामों का इंतजार करें. तीन महीने के भीतर पार्टी ने गोवा के राजनीति में बड़ी छलांग लगा दी है. तृणमूल कांग्रेस पंचायत चुनाव भी लड़ेगी.

एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. कई सर्वे में उसे 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा एमजीपी को भी 5 से 9 सीट मिल सकता है. आज तक माय एक्सिस के सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 14-18 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 15 से 20 सीटें जीत सकती हैं. एबीपी न्यूज सी वोटर के अनुसार, बीजेपी को 12-16 और कांग्रेस को 13-17 विधानसभा सीटों पर जीत मिल सकती है.

पढ़ें : Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार

Last Updated : Mar 9, 2022, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details