हरिद्वार:गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज हरिद्वार दौरे पर रहे. प्रमोद सावंत सबसे पहले पतंजलि पहुंचे. जहां उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की. प्रमोद सावंत ने पतंजलि भ्रमण के साथ योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग भी किया. इसके बाद प्रमोद सावंत जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात करने उनके हरिहर आश्रम पहुंचे. इस दौरान उनके गुरु स्वामी ब्रह्मेशानंद भी मौजूद रहे. जहां उन्होंने स्वामी अवधेशानंद गिरि के साथ स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की.
इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा देव भूमि में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आज में सबसे पहले पतंजलि पहुंचा. जहां पर योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की. योग करने के साथ-साथ रिसर्च सेंटर भी मैंने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ देखा. इसी के साथ मैंने योग गुरु बाबा रामदेव को गोवा में योग महोत्सव करने के लिए आमंत्रित किया है. गोवा में 18, 19 और 20 तारीख को मीरामार बीच होने वाला है.