दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बम की धमकी: मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में नहीं मिला संदिग्ध, प्लेन गोवा के लिए रवाना - Azur Air

मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. विमान गोवा के लिए रवाना हो गया. बीती रात विमान में बम की खबर से हड़कंप मच गया था. पूरी रात सुरक्षा एजेंसी इसकी जांच पड़ताल में लगे रहे.

News of bomb in flight going from Moscow to Goa stirred, emergency landing in Jamnagar (symbolic photo)
मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम की खबर से हड़कंप, जामनगर में आपात लैंडिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर )

By

Published : Jan 10, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Jan 10, 2023, 1:16 PM IST

विमान में बम की खबर

जामनगर:राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को रूस से गोवा जा रहे अजूर एयर (Azur Air) के विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. यह एक फर्जी कॉल पाया गया. गोवा एटीसी द्वारा कथित तौर पर बम की धमकी के बाद विमान को गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ दिया गया था. जामनगर हवाई अड्डे के निदेशक ने मंगलवार को जानकारी दी.

हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार, विमान जामनगर से गोवा के लिए रवाना हो गया. इससे पहले सुरक्षा बलों ने मॉस्को-गोवा चार्टर्ड उड़ान में सवार यात्रियों की सघन तलाशी ली.

बता दें कि रूस से गोवा जा रहे अजूर एयर (Azur Air) के विमान में बम की खबर पर गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. गुजरात के सुरक्षाबलों के साथ ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की टीम भी विमान से यात्रियों को निकालकर जांच की. इन सबके बीच पूरे मामले को लेकर अब रूसी दूतावास और एयरलाइंस का बयान आया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी दूतावास की ओर से कहा गया कि मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम होने की सूचना भारत सरकार की एजेंसियों से मिली थी. इस विमान की जामनगर में भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रूसी दूतावास ने कहा है कि सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और संबंधित एजेंसियां विमान की जांच कर रही है.

बता दें कि बीती रात मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद उसे आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में उतारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने कहा कि सभी 236 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों ने जांच की.

यादव ने कहा, 'मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के कारण जामनगर हवाई अड्डे पर इसे आपात स्थिति में उतारा गया. विमान उतरने के बाद, सभी 236 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस, बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और स्थानीय अधिकारी पूरे विमान की तलाशी.'

ये भी पढ़ें- दिल्ली से भुवनेश्वर एयर विस्तारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या हुआ

नई दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाले अजूर एयर के विमान में कथित तौर पर बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सतर्क किया था. अधिकारी ने कहा, 'विमान को जामनगर में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया है. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. अधिकारी विमान का गहन निरीक्षण किया.'

सुरक्षाबल

ये भी पढ़ें- उड़ान में अभद्र आचरण : डीजीसीए ने एअर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया

इस बीच, गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विमान मॉस्को से उड़ान भरने के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, लेकिन बम की आशंका के चलते इसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने एहतियात के तौर पर डाबोलिम हवाई अड्डे और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस उपाधीक्षक (वास्को) सलीम शेख ने पत्रकारों से कहा, 'मॉस्को से रवाना हुए विमान को डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन बम की आशंका के कारण उसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया.' हवाई अड्डे पर सभी आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखा गया जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बैठक की.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jan 10, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details