जामनगर:राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को रूस से गोवा जा रहे अजूर एयर (Azur Air) के विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. यह एक फर्जी कॉल पाया गया. गोवा एटीसी द्वारा कथित तौर पर बम की धमकी के बाद विमान को गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ दिया गया था. जामनगर हवाई अड्डे के निदेशक ने मंगलवार को जानकारी दी.
हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार, विमान जामनगर से गोवा के लिए रवाना हो गया. इससे पहले सुरक्षा बलों ने मॉस्को-गोवा चार्टर्ड उड़ान में सवार यात्रियों की सघन तलाशी ली.
बता दें कि रूस से गोवा जा रहे अजूर एयर (Azur Air) के विमान में बम की खबर पर गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. गुजरात के सुरक्षाबलों के साथ ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की टीम भी विमान से यात्रियों को निकालकर जांच की. इन सबके बीच पूरे मामले को लेकर अब रूसी दूतावास और एयरलाइंस का बयान आया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी दूतावास की ओर से कहा गया कि मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम होने की सूचना भारत सरकार की एजेंसियों से मिली थी. इस विमान की जामनगर में भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रूसी दूतावास ने कहा है कि सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और संबंधित एजेंसियां विमान की जांच कर रही है.
बता दें कि बीती रात मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद उसे आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में उतारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने कहा कि सभी 236 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों ने जांच की.