दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा में कम नहीं हैं करोड़पति कैंडिडेट, कांग्रेस के माइकल लोबो सबसे अमीर - कांग्रेस के माइकल लोबो सबसे अमीर

विधानसभा की सीट के हिसाब से गोवा देश का सबसे कम विधायकों वाला राज्य है मगर यहां की राजनीति में करोड़पति कैंडिडेट की कमी नहीं है. गोवा में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में 187 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

crorepati candidate in goa
crorepati candidate in goa

By

Published : Feb 11, 2022, 7:33 PM IST

पणजी :गोवा विधानसभा के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 62 प्रतिशत करोड़पति हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो चुनाव से यहां 62 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार मैदान में उतर रहे हैं. 2017 के चुनाव में कुल 251 कैंडिडेट थे, उनमें से 156 करोड़पति थे. गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के 301 उम्मीदवारों में से 187 करोड़पति हैं.

कैंडिडेट की ओर से दिए गए हलफनामों के विश्लेषण से पता चला है कि इस बार 31 फीसदी यानी 93 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. 48 फीसद कैंडिडेट के पास 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की चल-अचल संपति है. 23 फीसद कैंडिडेट यानी 65 उम्मीदवारों ने बताया है कि उनके पास 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की संपति है. 10 लाख से 50 लाख रुपये के बीच सात उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति घोषित की है. दस लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की तादाद 11 फीसद है. ऐसे 35 उम्मीदवार ही हैं, जिनकी संपत्ति 10 लाख रुपये से भी कम है.

इस बार पॉलिटिकल पार्टियों ने दावा किया है कि उन्होंने जीतने की संभावना के आधार पर टिकट बांटे हैं. मगर सच यह भी है कि कैंडिडेट बनने के लिए पैसे की ताकत होना भी जरूरी है. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक राजू नायक का कहना है कि उम्मीदवार के लिए जनाधार होने के साथ आर्थिक रूप से संपन्न होना भी जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने 40 उम्मीदवारों में से 38 करोड़ उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस के 37 उम्मीदवारों में से 32 करोड़पति हैं. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 13 उम्मीदवारों में से 9 करोड़पति हैं. तृणमूल कांग्रेस ने भी 26 उम्मीदवारों में से 17 करोड़पति को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी के 39 कैंडिडेट में से 24 करोड़पति हैं, एनसीपी ने 13 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, उनमें 8 करोड़पति हैं.

कलंगुट से कांग्रेस उम्मीदवार माइकल लोबो इस बार विधानसभा चुनाव के सबसे धनी कैंडिडेट हैं. उन्होंने हलफनामे में 28 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 64 करोड़ रुपये की चल संपत्ति दिखाई है. हालांकि उन्होंने बताया है कि उन पर 28 करोड़ 87 लाख रुपये का कर्ज है. जय महाभारत पक्ष के कैंडिडेट जगन्नाथ गावकर ने अपनी 25 हजार रुपये की संपत्ति दिखाई है. इस लिहाज से वह सबसे गरीब कैंडिडेट हैं. जगन्नाथ गावकर सिलिम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं.

हलफनामे के अनुसार, 301 प्रत्याशियों में से 146 ने 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच पढ़ाई की है. 127 उम्मीदवार ग्रैजुएट हैं और 34 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा की डिग्री है. दो उम्मीदवारों ने हलफनामे में खुद को साक्षर बताया है. इनमें 65 कैंडिडेट 25 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के हैं. हालांकि अधिकतर उम्मीदवार 41 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के हैं. गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में सिर्फ 9 फीसदी महिला उम्मीदवार ही किस्मत आजमा रही हैं. 301 उम्मीदवारों में से महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या 26 है.

पढ़ें : क्या गोवा में होगी त्रिशंकु विधानसभा या बीजेपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details