पणजी :गोवा विधानसभा के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 62 प्रतिशत करोड़पति हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो चुनाव से यहां 62 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार मैदान में उतर रहे हैं. 2017 के चुनाव में कुल 251 कैंडिडेट थे, उनमें से 156 करोड़पति थे. गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के 301 उम्मीदवारों में से 187 करोड़पति हैं.
कैंडिडेट की ओर से दिए गए हलफनामों के विश्लेषण से पता चला है कि इस बार 31 फीसदी यानी 93 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. 48 फीसद कैंडिडेट के पास 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की चल-अचल संपति है. 23 फीसद कैंडिडेट यानी 65 उम्मीदवारों ने बताया है कि उनके पास 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की संपति है. 10 लाख से 50 लाख रुपये के बीच सात उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति घोषित की है. दस लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की तादाद 11 फीसद है. ऐसे 35 उम्मीदवार ही हैं, जिनकी संपत्ति 10 लाख रुपये से भी कम है.
इस बार पॉलिटिकल पार्टियों ने दावा किया है कि उन्होंने जीतने की संभावना के आधार पर टिकट बांटे हैं. मगर सच यह भी है कि कैंडिडेट बनने के लिए पैसे की ताकत होना भी जरूरी है. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक राजू नायक का कहना है कि उम्मीदवार के लिए जनाधार होने के साथ आर्थिक रूप से संपन्न होना भी जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने 40 उम्मीदवारों में से 38 करोड़ उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस के 37 उम्मीदवारों में से 32 करोड़पति हैं. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 13 उम्मीदवारों में से 9 करोड़पति हैं. तृणमूल कांग्रेस ने भी 26 उम्मीदवारों में से 17 करोड़पति को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी के 39 कैंडिडेट में से 24 करोड़पति हैं, एनसीपी ने 13 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, उनमें 8 करोड़पति हैं.