पणजी : पिछले पांच साल में दलबदल से बुरी तरह प्रभावित रही कांग्रेस ने गोवा में राज्य विधानसभा चुनाव (Goa assembly elections) से कुछ दिन पहले शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों से एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराए (congress candidates take pledge against defections) और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्हें पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ दिलाई. गोवा की सभी 40 विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जाएगा.
कांग्रेस ने चुनाव के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के साथ गठबंधन (Congress alliance with Goa Forward Party) किया है. इसने जहां 37 उम्मीदवार खड़े किए हैं, वहीं GFP तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. कार्यक्रम में GFP उम्मीदवार भी मौजूद थे, जिन्होंने यह कहते हुए हलफनामे पर हस्ताक्षर किए कि चुनाव जीतने के बाद वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे. गांधी शुक्रवार सुबह गोवा पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने मुरगांव विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया. उनका सांखालिम में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.
पढ़ें :Goa elections: AAP उम्मीदवारों ने दल-बदल के खिलाफ ली शपथ, हलफनामे पर किए हस्ताक्षर