नई दिल्ली :गूगल की जीमेल सर्विस डाउन हो गई है. गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल को कई यूजर्स ने डाउन होना बताया है. Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों प्रभावित हुए हैं. यूजर्स को लॉगइन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गूगल की जीमेल का सर्वर डाउन, ऐप और डेस्कटॉप वर्जन प्रभावित - email
गूगल की जीमेल सर्विस डाउन हो गई है. गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल को कई यूजर्स ने डाउन होना बताया है. Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों प्रभावित हुए हैं.
Downdetector.com की रिपोर्ट के मुताबिक जीमेल की सर्विस पिछले कुछ घंटों से प्रभावित है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी शिकायत भी की है. रिपोर्ट के मुताबिक Gmail का सर्वर शाम 7 बजे से ही ठप है. यूजर्स को ना तो दूसरे की तरफ से ईमेल मिल रहा है और ना ही वो भेज पा रहे हैं. दुनिया में करीब 1.5 बिलियन लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही यह इस साल सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप है. Downdetector के मुताबिक रात 8:30 बजे तक करीब 250 से ज्यादा यूजर्स तकनीकी समस्या की शिकायत कर चुके हैं. 2022 के टॉप डाउनलोड किए गए ऐप्स में एक जीमेल भी है.
ये भी पढ़ें - Apple - Google से मुकाबले के लिए Microsoft का नया ऐप