Durg News: बीएसएनएल के जीएम ने ऑफिस में किया सुसाइड, रविवार शाम से थे लापता, पुलिस जांच में जुटी - मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी
दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल के दफ्तर में जीएम ने खुदकुशी कर ली है.फिलहाल अधिकारी ने आत्महत्या क्यों किया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. GM commits suicide in BSNL office
बीएसएनएल के जीएम ने किया सुसाइड
By
Published : May 29, 2023, 5:44 PM IST
दुर्ग: भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के कार्यालय में जीएम ने खुदकुशी कर लिया है. फिलहाल अधिकारी ने आत्महत्या क्यों किया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक का नाम सतीश कुमार साहू 52 वर्ष बताया जा रहा है. जो आशा अपार्टमेंट प्रगति नगर रिसाली भिलाई निवासी है. पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.
मीटिंग में जाने घर से निकले थे जीएम: मृतक भारत ब्रांडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के जीएम के पद पर पदस्थ था. उसने अपने ही ऑफिस में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अपने निवास रिसाली से भिलाई के कॉफी हाउस के मीटिंग में जाना बताकर घर से निकला था, लेकिन वह मीटिंग में भी नहीं पहुंचा. आज सुबह जब बीएसएनएल ऑफिस खोला गया, तो जीएम का शव मिला. इसकी सूचना दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा तत्काल मोहन नगर पुलिस को दिया गया.
"पुलिस को सूचना मिली कि भारत ब्रांडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के ऑफिस में जीएम ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उतारकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है." - विपिन रंगारी, थाना प्रभारी, मोहन नगर थाना
मामले की जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को दफ्तर के छानबीन के दौरान कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके चलते अधिकारी ने आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. मोहन नगर पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.