कोलकाता : वित्तीय समावेशन पर वैश्विक भागीदारी को लेकर जी20 की पहली बैठक सोमवार को कोलकाता में शुरू हो गई है. यह बैठक कोलकाता के न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रही है. नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा ने इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में भाग लिया है. बैठक में सभी सदस्य देश, आमंत्रित देश और विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों ने हिस्सा लिया है.
अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय समावेशन पर साझेदारी को लेकर हो रही तीन दिन की इस बैठक में सदस्य देशों के वित्तीय प्रणाली के बुनियादी ढांचे में सुधार, नई तकनीकों के इस्तेमाल, फंड ट्रांसफर को आसान बनाने, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल वित्तीय साक्षरता बढ़ाने तथा सदस्य देशों के बीच डिजिटल खाई को पाटने जैसे अहम मुद्दों पर विचार होगा. बैठक में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर आगे संगोष्ठियां, प्रदर्शनी और पहुंच कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौरभ गर्ग, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के प्रबंध निदेशक एवं सीइओ दिलीप एस्बे समेत 12 अंतरराष्ट्रीय वक्ता भाग लेंगे.