लंदन :दुनियाभर की मीडिया वेबसाइट्स मंगलवार की दोपहर तकनीकी खामी के कारण ठप पड़ गईं. इससे दुनियाभर में हड़कंप मच गया.
क्लाउड सेवा कंपनी 'फास्टली' के नेटवर्क में तकनीकी समस्या आने की वजह से मंगलवार को कुछ समय के लिए विश्व में कई जगह इंटरनेट ठप हो गया और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
'फास्टली' ने लगभग एक घंटे बाद नेटवर्क को दुरुस्त कर दिया, लेकिन अब भी कहीं-कहीं से इंटरनेट में समस्या की खबरें हैं.
क्लाउड सेवा कंपनी में तकनीकी समस्या के चलते न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन ट्विच, रेडिट, द गार्डियन और ब्रिटेन सरकार के होम पेज सहित दर्जनों बड़ी वेबसाइट ठप हो गईं.
भारत में करीब साढ़े तीन बजे आई समस्या
सैन फ्रांसिस्को से संचालित फास्टली ने अपने नेटवर्क में समस्या की बात को स्वीकार किया और कहा कि यह गड़बड़ी अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार अपराह्न 3:30 बजे) से थोड़ी देर पहले शुरू हुई और मुद्दे को देखा जा रहा है.