देहरादून (उत्तराखंड):उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज होने जा रहा है. वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम का आयोजन एफआरआई में होगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी और समापन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. वहीं देश-विदेश से कार्यक्रम में शिरकत करने वाले मेहमानों को देवभूमि उत्तराखंड के व्यंजन परोसे जाएंगे.
समिट को लेकर सीएम धामी ने क्या कहा:उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश से एक ओर जहां रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती मिलेगी.
देश-विदेश के औद्योगिक घराने होंगे शामिल:गौर हो कि प्रदेश में निवेशों को लुभाने के लिए उत्तराखंड सरकार देहरादून के एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इन्स्टिट्यूट) में दो दिवसीय 8 यानि आज और 9 दिसंबर को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. वहीं देश-विदेश के कई बड़े घराने और उनके प्रतिनिधि भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में आ रहे हैं.
पढ़ें-देहरादून के इस ऐतिहासिक धरोहर में लगेगा उद्योगपतियों का जमावड़ा, जानिए क्या है खासियत
औद्योगिक घरानों करेंगे एमओयू साइन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम में करीब ₹44000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स ग्राउंडिंग का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल हैं. वहीं प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब तीन लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य पूरा कर लिया है. जबकि औद्योगिक घरानों के साथ एमओयू साइन करने का सिलसिला जारी है.
पढ़ें-यूकेजीआईएस 2023: पीएम मोदी करेंगे 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग, 'पीस टू प्रोस्पेरिटी' रहेगी थीम
मेहमानों को परोसे जाएंगे पहाड़ी व्यंजन:वहीं समिट में मेहमानों को उत्तराखंडी व्यंजन परोसे जाएंगे. कार्यक्रम के पहले दिन मेहमानों को झंगोरे की खीर,दाल तड़का, कड़ी, काफली, पनीर के साथ ही भांग की चटनी परोसी जाएगी. वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन मेहमानों को अल्मोड़ा की बाल मिठाई, पालक की सब्जी खिलाई जाएगी.