दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्लोबल कोविड-19 समिट : पीएम बोले, 20 करोड़ से अधिक भारतीयों को लगी वैक्सीन, दुनिया को परिवार मानता है भारत - प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 वैश्विक सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी कोविड वैक्सीन को 95 देशों के साथ साझा किया है. भारत में कोविड की दूसरी लहर के दौरान दुनिया भारत के साथ खड़ी थी.

पीएम मोदी ग्लोबल कोविड समिट
पीएम मोदी ग्लोबल कोविड समिट

By

Published : Sep 22, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने कोविड-19 वैश्विक सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी कोविड वैक्सीन को 95 देशों के साथ साझा किया है. भारत में कोविड की दूसरी लहर के दौरान दुनिया भारत के साथ खड़ी थी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को दी गई एकजुटता और समर्थन के लिए मैं आप सब का धन्यवाद करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन अभियान चला रहा है. कुछ दिन पहले हमने एक दिन में ढाई करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई. अब तक हम 20 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का अमेरिका दौरा : कॉरपोरेट दिग्गजों के साथ करेंगे अहम बैठक

पीएम मोदी ने कहा कि टीका प्रमाणपत्रों की परस्पर मान्यता के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया को टीका मुहैया कराने के लिए कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला को खुला रखा जाना चाहिए.

Last Updated : Sep 22, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details