दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र की स्थापना, समझौते पर हस्ताक्षर आज : सोनोवाल - केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल

दुनिया के पहले ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रैडिशनल मेडिसिन की स्थापना गुजरात में (global centre for Traditional Medicine in Jamnagar) होगी. इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने हैं. केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल (ayush minister sarbananda sonowal) ने 25 मार्च को संसद में कहा कि वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र की स्थापना संबंधी समझौते पर साइन आज किए जाएंगे.

sonowal
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल

By

Published : Mar 25, 2022, 8:09 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल (ayush minister sarbananda sonowal) ने लोक सभा में बताया कि गुजरात के जामनगर में वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र (ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रैडिशनल मेडिसिन) की स्थापना से संबंधित समझौते पर आज स्विट्जरलैंड के जिनेवा में भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हस्ताक्षर किया जाएगा. उन्होंने शुक्रवार को लोक सभा में दिए एक वक्तव्य में यह जानकारी दी. आयुष मंत्री सोनोवाल ने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक आज समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.

शुक्रवार को सोनोवाल ने कहा, 'आज एक बहुत अच्छी खबर है. आप जानते हैं कि 'ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रैडिशनल मेडिसिन’ की स्थापना के बारे में प्रधानमंत्री जी की मौजूदगी में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने 13 नवंबर, 2020 को घोषणा की थी.' उन्होंने कहा, 'आज 'मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर होने जा रहा है.' सोनोवाल ने कहा, 'यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है. मैं आशा करता हूं कि सदन इसकी सराहना करेगा और प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करेगा.'

यह भी पढ़ें-भारत में बनेगा दुनिया का पहला WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र की स्थापना को गत नौ मार्च को मंजूरीदे दी. अब भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच 'मेजबान देश समझौते' पर हस्ताक्षर होने के बाद इस केंद्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस ए गेब्रेयेसस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 13 नवंबर, 2020 को 5वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर भारत में डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम की स्थापना की घोषणा की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details