अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में धनीपुर हवाई पट्टी पर ट्रेनी ग्लाइडर क्रैश हो गया. इसमें बैठे दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अलीगढ़ में धनीपुर एयरपोर्ट पर ग्लाइडर क्रैश हो गया. यह ट्रेनिंग ग्लाइडर वीटी-एएमयू हवा में उड़ते हुए जमीन पर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग ग्लाइडर घने कोहरे के चलते क्रैश हुआ है और यह हवाई पट्टी के पास ही एक खेत में गिरा.
अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी से उड़ा ट्रेनी ग्लाइडर क्रैश, पायलट सहित दो घायल - Dhanipur airstrip in Aligarh
अलीगढ़ में एक ट्रेनिंग ग्लाइडर वीटी-एएमयू हवा में उड़ते हुए जमीन पर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग ग्लाइडर घने कोहरे के चलते क्रैश हुआ है और यह हवाई पट्टी के पास ही एक खेत में गिरा.
हादसा होने के बाद ग्लाइडर में बैठे दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना महुआ खेड़ा के पिलखोनी गांव का है. हालांकि इससे पहले भी ट्रेनिंग विमान क्रश हो चुका है. एक बार फिर इस विमान के क्रैश होने से धनीपुर हवाई पट्टी पर नियमित रूप से होने वाली ट्रेनिंग पर प्रभाव पड़ेगा हालांकि धनीपुर हवाई पट्टी का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है जल्द ही यहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरने की भी तैयारी की जा रही थी.
पढ़ें- ओडिशा : दो अलग-अलग सड़क हादसों में 11 की मौत, 24 घायल