दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Glass Igloo restaurant at Gulmarg : गुलमर्ग में पर्यटकों को लुभा रहा ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट - मिनी स्विट्जरलैंड गुलमर्ग

जम्मू कश्मीर के मिनी स्विट्जरलैंड गुलमर्ग में ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है (Glass Igloo restaurant at Gulmarg). सैलानी देश के पहले फैब्रिकेटेड ग्लास इग्लू रेस्तरां का रुख कर रहे हैं.

Glass Igloo restaurant at Gulmarg
ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट

By

Published : Jan 28, 2023, 5:02 PM IST

श्रीनगर : गुलमर्ग इस समय सैलानियों और स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है (Glass Igloo restaurant at Gulmarg). एक तरफ जहां एथलीट बर्फ से ढकी ढलानों पर स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांच से बने इग्लू रेस्तरां भी लोगों को लुभाने में सफल रहे हैं.

ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट

गुलमर्ग के एक लोकप्रिय होटल कोलाहोई ग्रीन हाइट्स (Kolahoi Green Heights) ने एक और अनोखे प्रयास में घाटी का पहला ग्लास इग्लू रेस्तरां बनाया है. इससे पहले होटल इग्लू रेस्तरां के साथ सबसे पहले सामने आया था.

होटल के मैनेजर हामिद मसूदी ने ईटीवी भारत को बताया कि 'पहले हमने एक इग्लू रेस्तरां बनाया जो एशिया का सबसे बड़ा था, फिर पिछले साल हमने एक और बनाया जो पूरी दुनिया में सबसे बड़ा था. इस साल, हमने भारत का पहला फैब्रिकेटेड ग्लास इग्लू रेस्तरां बनाया. गुलमर्ग में पहले चरण में ऐसे तीन इग्लू हैं.'

एक इग्लू में आठ लोग एक साथ भोजन कर सकते हैं

इग्लू में आठ लोग एक साथ ले सकते हैं भोजन का आनंद :उन्होंने कहा, 'सामान चीन से आयात किया गया है और हमें लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. इस इग्लू में आठ लोग एक साथ भोजन का आनंद ले सकते हैं, इसके लिए उन्हें 2,000 रुपये का कवर चार्ज देना होगा.'

मसूदी ने कहा कि अगले साल के लिए हमने कुछ खास करने के बारे में भी सोचा है लेकिन खुलासा करने का यह सही समय नहीं है. दिल्ली की एक पर्यटक ने ईटीवी भारत को बताया कि वह ग्लास इग्लू में आकर काफी उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि 'मैं इसके हर हिस्से का आनंद ले रही हूं. मैंने इस इग्लू को इंटरनेट पर देखा था और गुलमर्ग जाते ही इस जगह का दौरा करने का फैसला किया था. आज, मैं यहां हूं, मेरे दोस्त स्कीइंग कर रहे हैं और मैं कश्मीरी आबोहवा का आनंद ले रही हूं.'

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में खुला 'दुनिया का सबसे बड़ा' इग्लू कैफे

ABOUT THE AUTHOR

...view details