कोलकाता : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अध्यक्ष बिनॉय तमांग ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा (resigned) दे दिया और अपने गुट के नेताओं से उनके नाम का इस्तेमाल अपने प्रमुख के रूप में करने से परहेज करने का आग्रह किया.
जीजेएम (GJM) महासचिव अनिल थापा को लिखे पत्र में तमांग ने लिखा, '2019 और 2021 में लगातार दो बार चुनाव हारने के बाद जीजेएम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है.'
पढ़ें- 'प.बंगाल में कानून का शासन नहीं', एनएचआरसी की टिप्पणी पर भड़कीं ममता
तमांग ने कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है और उनके गुट के नेताओं को अब उनके नाम का इस्तेमाल अपने प्रमुख के रूप में नहीं करना चाहिए. बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह दार्जिलिंग के लोगों के हित के लिए काम करेंगे, लेकिन यह नहीं बताया कि आने वाले दिनों में वह नया राजनीतिक संगठन बनाएंगे या नहीं.
(पीटीआई-भाषा)