दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिलाओं को टिकट देना इस्लाम के खिलाफ है : शाही इमाम - अहमदाबाद जामा मस्जिद

गुजरात में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. उससे पहले रविवार को अहमदाबाद जामा मस्जिद के शाही इमाम का अजीब बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में महिलाओं को टिकट देना इस्लाम के खिलाफ है (giving election tickets to Muslim women against Islam). पढ़ें पूरी खबर.

Shahi Imam of Jama Masjid ahmedabad
शाही इमाम

By

Published : Dec 4, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 9:54 PM IST

अहमदाबाद : अहमदाबाद में जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने रविवार को कहा कि चुनावों में महिलाओं को टिकट देना इस्लाम के खिलाफ विद्रोह है तथा यह धर्म को कमजोर करता है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे तथा अंतिम चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर यहां पत्रकारों से बातचीत में शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने कहा कि महिलाओं को नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है क्योंकि इस्लाम में उनकी एक निश्चित जगह है.

उन्होंने कहा, 'अगर आप इस्लाम की बात करते हैं...क्या आपने एक भी महिला को नमाज पढ़ते हुए देखा? इस्लाम में नमाज का बहुत बड़ा महत्व है. अगर इस्लाम में महिलाओं का लोगों के सामने आना उचित होता तो क्या उन्हें मस्जिद में प्रवेश करने से रोका जाता.'

शाही इमाम ने कहा, 'महिलाओं को मस्जिदों में जाने से रोका जाता है क्योंकि उनकी इस्लाम में एक निश्चित जगह है. जो भी पार्टी मुस्लिम महिलाओं को टिकट देती है तो यह इस्लाम के खिलाफ विद्रोह है. क्या आपके पास पुरुष (उम्मीदवार) नहीं है जो आप महिलाओं को ला रहे हैं? इससे हमारा धर्म कमजोर होगा.'

उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में हिजाब को लेकर काफी हंगामा हुआ. अगर आप अपनी औरतों को एमएलए, काउंसलर बनाएंगे तो हम हिजाब को महफूज नहीं रख सकेंगे. क्योंकि हुकूमत कहेगी कि आपकी औरतें तो एमएलए बन रही हैं. स्टेज पर लोगों से अपील कर रही हैं. चुनाव लड़ने के लिए घर-घर जाना पड़ेगा. इसलिए मैं इसके सख्त खिलाफ हूं कि महिलाएं चुनाव लड़ें.'

गुजरात के 14 मध्य और उत्तरी जिलों में सोमवार को 182 विधानसभा सीटों में से 93 के लिए मतदान होगा.

पढ़ें- Gujarat Assembly Election Phase 2 : गुजरात में 93 सीटों पर मतदान, जानें सबकुछ

(भाषा इनपुट के साथ)

Last Updated : Dec 4, 2022, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details