अहमदाबाद : अहमदाबाद में जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने रविवार को कहा कि चुनावों में महिलाओं को टिकट देना इस्लाम के खिलाफ विद्रोह है तथा यह धर्म को कमजोर करता है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे तथा अंतिम चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर यहां पत्रकारों से बातचीत में शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने कहा कि महिलाओं को नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है क्योंकि इस्लाम में उनकी एक निश्चित जगह है.
उन्होंने कहा, 'अगर आप इस्लाम की बात करते हैं...क्या आपने एक भी महिला को नमाज पढ़ते हुए देखा? इस्लाम में नमाज का बहुत बड़ा महत्व है. अगर इस्लाम में महिलाओं का लोगों के सामने आना उचित होता तो क्या उन्हें मस्जिद में प्रवेश करने से रोका जाता.'
शाही इमाम ने कहा, 'महिलाओं को मस्जिदों में जाने से रोका जाता है क्योंकि उनकी इस्लाम में एक निश्चित जगह है. जो भी पार्टी मुस्लिम महिलाओं को टिकट देती है तो यह इस्लाम के खिलाफ विद्रोह है. क्या आपके पास पुरुष (उम्मीदवार) नहीं है जो आप महिलाओं को ला रहे हैं? इससे हमारा धर्म कमजोर होगा.'