बीरभूम: अमित शाह ने शुक्रवार को मंच से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 35 से ज्यादा सीटें दें और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएं. बंगाल की जनता ने राज्य के चुनाव में हमें 77 सीटें दी हैं, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. शाह ने कहा, "2024 में बीजेपी को सत्ता में लाओ और ममता दीदी की सरकार 2025 से पहले गिर जाएगी." पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए शाह ने कहा कि तृणमूल को सत्ता से हटाने के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है.
दीदी-भाईपो (ममता और अभिषेक) के अपराधों को रोकने का एकमात्र तरीका भाजपा को सत्ता में लाना है. केवल भाजपा ही अवैध आप्रवासन, गौ तस्करी और भ्रष्टाचार को रोक सकती है. शाह ने आक्रामक अंदाज में कहा कि यहां बेनीमाधव हाई स्कूल मैदान में चिलचिलाती धूप में आई भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि बहुत कुछ बदलने वाला है.
ममता बनर्जी सरकार 2026 में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाली है. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख सकती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा. केवल भाजपा ही भ्रष्ट टीएमसी से लड़ सकती है और उसे हरा सकती है." बनर्जी के भतीजे अभिषेक टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद हैं.
अमित शाह ने हाल ही में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि अगर भगवा पार्टी सत्ता में आती तो हावड़ा और रिशरा में हुई घटनाएं दोबारा नहीं होंगी. उन्होंने आगे कहा"रामनवमी की हिंसा ममता बनर्जी सरकार की तुष्टिकरण की नीतियों के कारण हुई. भाजपा को सत्ता में लाओ और कोई भी कभी भी रामनवमी रैलियों पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा."
यह भी पढ़ें:विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे 80 साल के खड़गे