हैदराबाद: भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने 11 मई को अपने पिता का 85वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की. फोटो में हम उनकी मां को भी देख सकते हैं. तीनों ने पारंपरिक पोशाक पहनी हुई है. गोपीनाथ ने जहां सफेद रंग पर सुनहरी बॉडर वाली साड़ी पहनी थी, वहीं उनके पिता टीवी गोपीनाथ ने सफेद रंग की धोती पहनी थी. उनकी मां भी साड़ी में नजर आ रही हैं. तीनों को फोटो में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ नें फोटो को कैप्शन दिया कि शानदार एहसास, मेरे पिता का 85 वां जन्मदिन उनके और मेरी मां के साथ मनाने का.
खबर लिखे जाने तक तस्वीर को 36,600 से अधिक लाइक्स मिले थे और इसे 1300 से अधिक बार रीट्वीट किया गया था. इस तस्वीर पर ट्विटर यूजर के भी कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड को देखने से ऐसा लग रहा था कि फोटो किसी मंदिर में ली गई है. गोपीनाथ की पोस्ट का जवाब देते हुए एक यूजर ने उसी पर प्रकाश डाला.
एक अन्य यूजर भी था, जिसने सुश्री गोपीनाथ के पिता को बधाई देते हुए एक अजीब सा सुझाव भी दिया. यूजर ने लिखा कि कृपया खराब पेंट और प्लास्टिक बैग को फोटोशॉप कर के तस्वीर को देखें.