Raipur Minor Girl Raped In Dharsiwa :रायपुर में बेटियां नहीं सेफ !, नाबालिग लड़के ने 6 साल की बच्ची से किया रेप, राजधानी में एक महीने में रेप की तीसरी वारदात - पॉक्सो एक्ट
Raipur Minor Girl Raped In Dharsiwa: छत्तीसगढ़ की राजधानी बेटियों के लिए अनसेफ होती जा रही है. एक महीने के अंदर दो गैंगरेप और एक रेप की घटनाओं से राजधानी रायपुर शर्मसार है. इन वारदातों ने छत्तीसगढ़ पुलिस की महिलाओं से जुड़े अपराध रोकने के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.Teen rapes six year old girl in Raipur
रायपुर: रायपुर के धरसींवा में एक नाबालिग लड़के ने 6 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना गुरुवार 28 सितंबर की है. पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है. इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है.
बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती (Raipur Crime News): रेप के आरोपी नाबालिग लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जबकि पीड़ित बच्ची को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है.
"रेप की यह वारदात गुरुवार दोपहर धरसींवा थाने की है. यहां एक नाबालिग बच्चा एक 6 साल की बच्ची को अपने घर ले गया. फिर उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया है. जब लड़की घर लौटी तो उसने दर्द की शिकायत की. उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी बालक को हिरासत में लेकर उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है": लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर शहर
रायपुर में नहीं थम रही बेटियों से दरिंदगी (Girls Not Safe In Raipur): रायपुर में बेटियों से दरिंदगी के मामले नहीं थम रहे हैं. बीते एक महीने के अंदर यहां रेप और गैंगरेप से जुड़ी यह तीसरी घटना है. जानिए कब कब रायपुर में हुई रेप की घटनाएं
30 अगस्त को रायपुर में दो बहनों से दस लड़कों ने किया गैंगरेप, केस में सभी आरोपी गिरफ्तार
18 सितंबर को रायपुर एएसपी ऑफिस के सामने मल्टीलेवल पार्किंग में 17 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप
28 सितंबर को 6 साल की मासूम से धरसींवा में रेप
धरसींवा रेप कांड में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई तेज कर दी है. बच्ची का इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है. चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में महिला अपराध का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में अब धरसींवा रेप कांड पर जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी ने धरसींवा थाने का घेराव किया है.