छपरा: बिहार के छपरा में डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Dibrugarh New Delhi Rajdhani Express) में रेल पुलिस ने सुरक्षाबलों के दो जवान को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. जवानों पर ट्रेन में लड़कियों के साथ छेड़कानी का आरोप है. बताया जाता है कि कुछ छात्राएं स्टडी टूर के लिए दिल्ली जा रही थीं. छात्राओं द्वारा जवानों पर छेड़खानी करने की शिकायत की गई. जिसके बाद दोनों जवान को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- सेना के जवान को जाम छलकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने शराब पीते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
ट्रेन में स्कूली छात्राओं से बदसलूकी :जानकारी के अनुसार नवोदय विद्यालय की छात्राएं सिक्किम से नई दिल्ली स्कूल टूर पर जा रही तीं. छात्राएं न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुई थीं. उनकी बोगी में सुरक्षाबल के दो जवान सफर कर रहे थे. दोनों जवानों ने लड़कियों के साथ बदसलूकी की. जिसके बाद लड़कियों ने इसका विरोध किया और ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी से दोनों जवान के खिलाफ शिकायत की गई. शिकायत मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. स्कूल की प्रिंसिपल ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी शराब के नशे में लड़कियों के साथ बदसलूकी कर रहे थे.
''डिब्रूगढड नई दिलली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बी 11 बोगी में सफर कर रहे थे. दोनों जवान भी उसी कोच में मौजूद थे. उन्होंने छात्राओं के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. उन्होंने गंदे कमेट्स भी किए. इसके बाद मैंने तुरंत कोच अटेंडेंट और स्थानी प्राधिकरण को इसकी सूचना दी.''- स्कूल की प्रिंसिपल, नवोदय विद्यालय
शिकायत के बाद हिरासत में लिए गए दोनों जवान:जानकारी के अनुसार ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी को जैसे ही जवानों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खाली करने की जानकारी मिली. तुरंत इसकी सूचना छपरा जंक्शन को दी गई. जिसके बाद ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुंचते ही जीआरपी ने दोनों जवानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया और जांच शुरू कर दी. फिलहाल दोनों जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
जम्मू और पंजाब का रहने वाला है दोनों जवान:गिरफ्तार किए गए जवानों में एक अमरजीत सिंह डिब्रूगढ़ में तैनात जम्मू का मूल निवासी है. जबकि दूसरा मुकेश कुमार सिंह अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी में तैनात पंजाब का निवासी है. वहीं छपरा छपरा के एसएचओ राजेश कुमार सिंह घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि ''उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है.' साथ ही, इनके यूनिट को इस संबंध में सूचना दे दी गई है.'