पलामू: पलामू केडिज्नीलैंडमेला में कीचड़ को लेकर दो लड़कियां आपस में भिड़ गई. दोनों के बीच विवाद इतना गहरा गया कि सड़क पर कई घंटे तक एक दूसरे से मारपीट शुरू हो गई. इस हाईवोल्टेज ड्रामे में लड़कियों की सहेलियां भी शामिल हो गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कीचड़ को लेकर मेले में महासंग्राम, आपस में भिड़ी दो लड़की और उनकी सहेलियां, जमकर चले लात और घूंसे - Fierce Fight at Disneyland Fair
कीचड़ पड़ने को लेकर पलामू के डिज्नीलैंड मेला में जमकर मारपीट हुई. दो लड़कियां और उनकी सहेलियां आपस में भिड़ गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-Har Ghar Tiranga Campaign: अभियान से जुड़ महिलाएं बन रहीं स्वावलंबी, बना रहीं साढ़े तीन लाख तिरंगा
कीचड़ को लेकर शुरू हुआ विवाद: दरअसल मेला घूमने गई एक लड़की को बगल से गुजर रही दूसरी लड़की से कीचड़ उछलकर पड़ गया. जिसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों लड़कियों की सहेलियां आपस में मारपीट करने लगी. बता दें कि शुरुआत में बॉयफ्रेड को लेकर लड़ाई की खबर सामने आयी थी जिसके बाद पुलिस जांच में ये खुलासा हुआ कि कीचड़ को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस के अनुसार लड़ाई करने वाली एक पक्ष की लड़की का पता लगा लिया गया है. हंगामे को देखते हुए डिज्नीलैंड मेला में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.