रुड़की:आईआईटी रुड़की (Indian Institute Of Technology Roorkee) ने पीएचडी करने वाली छात्राओं के लिए एक नई पहल शुरू (initiative for PhD girl students in IIT Roorkee) की है. जिससे पीएचडी करने वाली छात्राओं में खुशी की लहर है. शकुंतला फेलोशिप नामक इस पहल के चलते छात्राओं को सिर्फ इंटरव्यू पास करने के बाद एडमिशन मिल सकेगा. छात्राओं की कमी को पूरा करने के लिए ये पहल महत्वपूर्ण है. प्रतिभावान छात्राओं के लिए नए सत्र से शकुंतला फेलोशिप के जरिये मात्र इंटरव्यू पास करना होगा और आसानी से एडमिशन प्राप्त कर सकेंगी.
जानकारी के मुताबिक, आईआईटी रुड़की ने इंजीनियरिंग और शोध कार्यों में प्रतिभावान छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. जिसमें संस्थान नए सत्र से छात्राओं के लिए शकुंतला फेलोशिप शुरू करने जा रहा है. इस फेलोशिप के माध्यम से छात्राएं इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा (Graduate Aptitude Test in Engineering-GATE) पास किये बगैर भी आईआईटी रुड़की में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगी.