मुंबई: महाराष्ट्र के मरीन ड्राइव स्थित सावित्रीबाई फुले गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार शाम 6 बजे 19 साल की एक छात्रा का शव उसके कमरे में मिला. उस समय वह नग्न अवस्था में थी. उसके कमरे पर बाहर से ताला लगा हुआ था. पुलिस को आशंका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. इस संबंध में मरीन ड्राइव थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. एसीपी अभिनव देशमुख ने जानकारी दी है कि संदिग्ध आरोपी छात्रावास में कार्यरत था. वह भी मृत पाया गया है. उसके आत्महत्या करने की आशंका है.
कमरा बाहर से बंद मिला, वहीं, छात्रा अंदर मृत पाई गई. उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था. पुलिस ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. छात्रावास में कार्यरत एक व्यक्ति ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली. छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.