सत्यनारायण, कैंप थाना प्रभारी पलवल:हरियाणा के जिला पलवल में छात्रा को परीक्षा में पास कराने के नाम पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़की के साथ 5 सालों से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. खबर है कि आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वारदात को अंजाम दिया. इस बीच पीड़िता 5 बार गर्भवती भी हुई. जिसका आरोपियों ने बार-बार गर्भपात करा दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने वीडियो वायरल की धमकी देकर पीड़िता के खाते से 4.80 लाख रुपए भी निकाल लिए. पीड़िता की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने इंचार्ज व उसके तीन साथी और माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:Panipat Crime News: हरियाणा में लुटेरों का आतंक, चार महिलाओं से गैंगरेप, हथियारों के बल पर डेरे के लोगों को बंधक बनाकर लूटा, एक पीड़िता की हत्या
कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि एक युवती ने शिकायत दी है. शिकायत में कहा है कि वह एक संस्थान में पढ़ाई कर रही थी. वहां पर नीरज नामक इंचार्ज की उस पर बुरी नजर थी. जिसके लिए उसने कई बार उससे छेड़छाड़ का प्रयास किया, लेकिन छात्रा उससे बचती रही. जिसके बाद आरोपी ने छात्रा को प्रैक्टिकल में फेल कर दिया और पास कराने के लिए अजय नामक युवक के घर पर बुलाया.
जब पीड़िता अजय के घर पहुंची तो अजय और नीरज उसे वहां मिले. जिन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और दुष्कर्म (Girl Student Gang Rape In Haryana) करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बना लिया. पीड़िता को जब होश आया तो वह कुछ समझ नहीं पाई. नीरज ने उसे धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. बदनामी के डर से पीड़िता चुप रही.
उसे ब्लैकमेल कर खिवलेश के क्वार्टर में ले जाकर नीरज व खिवलेश ने उसके साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक संबंध बनाए. उसके बाद उसे सीकरी फॉर्म हाउस में ले जाकर नीरज व उसके साथी अजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने दवाई खिलाकर गर्भ गिरवा दिया. पीड़िता ने जब अपनी अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो आरोपियों ने पैसों की मांग की.
पीड़िता का एटीएम लेकर उससे करीब 4 लाख 80 हजार रुपए हड़प लिए. आरोपी इस दौरान उसका पांच बार गर्भ निरोधक गोलियां खिलाकर गर्भपात करा चुके थे. इसी दौरान पीड़िता फिर गर्भवती हो गई तो उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया. अल्ट्रासाउंड से पता चला कि पीड़िता के गर्भ में साढ़े तीन माह का बच्चा था. जिसके बाद आरोपी अपने माता-पिता व अन्य साथियों के सहयोग से उसे एक महिला व दो पुरुषों के पास एक दुकान में ले गया.
ये भी पढ़ें:Woman Murder In Nuh: पटेल वाटिका डंपिंग स्टेशन में मिला महिला का शव, शरीर पर चोट के निशान, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
उसका गर्भपात कराने के बाद उसे पांच दिन तक ओयो होटल में रखा और उसके बाद घर भेज दिया. आरोपी से जब उसने अपनी अश्लील वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा तो उसने उसे इस बारे में किसी को न बताने व पुलिस में शिकायत न करने के लिए अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी नीरज, अजय, मुरारीलाल, अजय, खिवलेस व एक महिला के खिलाफ IPC की धारा 313, 328, 343, 354ए, 376डी, 377, 384, 120बी, 506 व आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.