बोकारो: बिहार की छात्रा ने बोकारो में आत्महत्या कर ली. छात्रा जिले के तेनुघाट जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करती थी. स्कूल के हॉस्टल के बाथरूम से उसका शव बरामद हुआ है. घटना के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रबंधक द्वारा छात्रा को आनन-फानन में तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर शंभु कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर शंभु कुमार ने बताया कि बच्ची को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.
मिनी माइग्रेशन के तहत हुआ था नामांकन:विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों द्वारा बताया गया कि एक लड़की ने हॉस्टल के बाथरूम में आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलने के बाद सभी शिक्षक दौड़े तो देखा कि वह बाथरूम में पड़ी हुई है. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि अगस्त 2023 में मिनी माइग्रेशन के तहत कंप्यूटर साइंस में छात्रा का नामांकन हुआ था. छात्रा का नामांकन अरवल नवोदय में हुआ था, लेकिन अरवल नवोदय में कंप्यूटर साइंस नहीं होने के कारण तीन लड़के और एक लड़की को मिनी माइग्रेशन के तहत तेनुघाट बोकारो नवोदय विद्यालय भेज दिया गया.
पटना की रहने वाली थी छात्रा:प्राचार्य बिपिन कुमार ने आगे बताया कि छात्रा बिहार के पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है. हॉस्टल कैप्टन अंकिता कुमारी और परिणीता कुशवाहा ने बताया कि शाम 5.15 बजे असेंबली की गिनती के दौरान एक लड़की कम थी. जब वे जांच करने गईं तो देखा कि उसने बाथरूम में आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उन्होंने नर्स मैडम पूनम लकड़ा, अंजू पांडे और अन्य शिक्षकों को इसकी जानकारी दी.