बरेली :उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बरेली जिले का है, जहां बीए की एक छात्रा काअपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया. छात्रा पांच अगस्त से लापता बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शनिवार को बरेली जिले में एसएसपी ऑफिस पहुंचे लापता छात्रा के माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है. माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पांच अगस्त को कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी और वहीं से विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उनके पास एक रजिस्ट्री आई, जिसमें बताया गया कि तुम्हारी लड़की का दरगाह आला हजरत पर धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है.
अगवा छात्रा के माता-पिता ने बताया कि आरोपी युवक के जान-पहचान के लोगों ने उन्हें धमकी दी है कि अब तुम लोग भी धर्म परिवर्तन कर लो. उन्होंने कहा कि हम पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है. धर्म परिवर्तन नहीं करने पर गांव से पलायन करने की धमकी भी दी जा रही है.