ठाणे : महाराष्ट्र में चौंकाने वाला है मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने एक लाख के लोन के चक्कर में 14 लाख रुपये गंवा दिए. ठाणे में एक लाख रुपये का कर्ज लेने की इच्छुक 22 वर्षीय युवती को दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर खुद को एक वित्तीय कंपनी का कर्मचारी बताते हुए 14 लाख रुपये की चपत लगा दी.
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. नौपाडा पुलिस थाने (Naupada police station) के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के पिता शहर की एक जानीमानी कंपनी में 'बिजनेस हेड' थे और उन्होंने सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी बेटी के खाते में लगभग 18 लाख रुपये जमा किए थे.
अधिकारी ने कहा कि युवती ने इस रकम में से एक लाख रुपये अपने ऊपर खर्च किये थे जो वह वापस जमा करना चाहती थी इसलिए उसने इसके लिए लोन लेने का निश्चय किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 जुलाई को युवती को एक व्यक्ति ने कॉल किया जिसने खुद को एक निजी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कर्ज देने का प्रस्ताव दिया. युवती इसके लिए तैयार हो गई जिसके बाद व्यक्ति ने उससे 2,600 रुपये का भुगतान करने को कहा.
अधिकारी ने कहा कि बाद में सारे विवरण देने के बावजूद कर्ज नहीं दिया गया और संपर्क करने के बाद एक अन्य व्यक्ति ने युवती से कई बहाने कर के पैसे मांगे जो उसने जुलाई और सितंबर के बीच दिए. इस दौरान पीड़िता ने 14.47 लाख रुपये दिए. व्यक्ति उससे कहता रहा कि कर्ज मिलने के बाद सारा पैसा वापस दे दिया जाएगा.