रांची:राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में शुक्रवार को एक निकाह टल गया, दुल्हन के इनकार करने पर बारात बीच रास्ते से ही लौट गई. दरअसल, दुल्हन को बारात आने के दिन ही दूल्हे के बारे में कुछ ऐसी बात पता चली, जिसके कारण दुल्हन को लगा कि अगर इस लड़के से शादी हो गई तो उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. जिसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के इनकार के बाद बीच रास्ते ही बारात को लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें:आंसू नहीं गोलियों की तड़तड़ाहट से बेटी की विदाई! जानिए क्या है पूरा मामला
रांची अंजुमन से मिली जानकारी के अनुसार, रांची के डोरंडा मनिटोला की रहने वाली एक युवती की शादी डाल्टंगज के पठान मुहल्ला निवासी हलीम खान के बेटे असगर खान से तय हुई थी. शादी के लिए 26 मई की तिथि तय हुई. 25 मई को मनिटोला के लोगों को लड़के के शादी शुदा होने की जानकारी मिली. मोहल्लेवासियों ने जब तफ्तीश कि तो पता चला कि होने वाला दूल्हा असगर ठग है. जिसके बाद मोहल्लेवासी और लड़की के भाई ने अंजुमन इस्लामिया की टीम को इसकी जानकारी दी. जांच पड़ताल में चौंकाने वाली बात सामने आयी. पता चला कि लड़का पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. इसके साथ ही कई मामलों में जेल भी जा चुका है. इसके बाद लड़की और उसके घर वालों ने शुक्रवार को लोहरदगा के कुड़ू तक पहुंची बारात को लौटा दिया.
सरकारी कर्मी होने का झांसा देकर तय की शादी:असगर खान ने एक शादी की वेबसाइट पर अपना डिटेल डाल रखा था. लड़की के भाई ने वेबसाइट से नंबर निकालकर इसी साल असगर से संपर्क किया था. असगर ने बताया कि वह झारखंड सरकार में अच्छे पद पर कार्यरत है. उसे सरकार की तरफ से गार्ड भी दिया गया है. उसने यह भी बताया कि उसका पंडरा समेत कई जगहों पर अपना मकान भी है.
अंजुमन ने खोला ठग दूल्हे का राज:अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ तारिख हुसैन के नेतृत्व में एक टीम गुरुवार को लड़की के घर पहुंची थी. मोहल्लेवासियों और लड़की के घर वालों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद शुक्रवार को टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की. अंजुमन ने डाल्टनगंज में मुखिया, असगर की पत्नी, उसके ससुर समेत अन्य लोगों से संपर्क कर जानकारी हासिल की, तब पता चला कि असगर ना सिर्फ शादीशुदा है बल्कि वह नशेड़ी भी है. उसने अपनी पत्नी की भी हत्या करने का प्रयास किया था. इस मामले में उसे जेल भी हुई थी. इसके अलावा भी वह कई मामलों में जेल जा चुका है. जांच पड़ताल के बाद अंजुमन की टीम शुक्रवार की दोपहर लड़की के घरवालों के पास पहुंची. मामले की पूरी जानकारी दी, फिर लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया, लड़की ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अब वह केस दर्ज कराएगी, ताकि दूसरी लड़की की जिंदगी बर्बाद ना हो.