दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लड़की ने ठुकराया प्यार का ऑफर तो प्रेमी ने कर दी चाकू मारकर हत्या, खुद को भी किया घायल - नेल्लोर जिला

गुरुवार सुबह जब सुधाकर और सरिता स्कूल गए थे. उस वक्त तेजस्वनी और उसका छोटा भाई कार्तिक घर पर थे. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे वेंकटेश अपने दोस्त के साथ तेजस्वनी के अपार्टमेंट में आया था.

girl refused
तेजस्वनी

By

Published : Jul 2, 2021, 7:55 PM IST

आंध्र प्रदेश।नेल्लोर के गुडुरु (Guduru) में एक प्रेमी ने लड़की द्वारा प्यार का ऑफर ठुकराने के बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी ने पहले लड़की के गर्दन पर धारदार चाकू से हमले किए और फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. यह घटना गुरुवार की है.

  • पिता के दोस्त का बेटा है हत्यारा

पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, गुडुरु के रहने वाले पी. सुधाकर और सरिता शिक्षक हैं. उनकी बेटी तेजस्वनी पिछले साल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है और सुधाकर के दोस्त का बेटा वेंकटेश तेजस्वनी से प्यार करने लगा था. कई वर्षों से वेंकटेश के रवैये से परेशान होकर उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद वेंकटेश को उसके पिता ने बेंगलुरु भेज दिया था. वेंकटेश कोरोना को कारण इस साल के शुरुआत में गुडुरु लौटा था और वह लड़की को फिर से परेशान करने लगा. जिसके बाद लड़की ने अपना फोन नंबर बदल दिया था.

वेंकटेश

कोरोना टीके को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

  • ऐसे की हत्या

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह जब सुधाकर और सरिता स्कूल गए थे. उस वक्त तेजस्वनी और उसका छोटा भाई कार्तिक घर पर थे. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे वेंकटेश अपने दोस्त के साथ तेजस्वनी के अपार्टमेंट में आया और उसने अपने दोस्त को तेजस्वनी का नंबर लने के लिए लड़की के घर पर भेजा. इस दौरान कार्तिक ने सर्तकता दिखाते हुए वह अपने पिता को इस बात की जानकारी देने नीचे आ गया.

  • केस दर्ज

कार्तिक को नीचे आता देख वेंकटेश लड़की के कमरे में चला गया और उसने तेजस्वनी की हत्या कर दी. कार्तिक ने वेंकटेश के घर पर आने की जानकारी अपने पिता को दी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया, लेकिन जब पुलिस ने तेजस्वनी के कमरे का दरवाजा खोला तो वह बेहोश पड़ी थी और वेंकटेश साड़ी से खिड़की पर लटका हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इस दौरान तेजस्वनी की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में वेंकटेश, उसके दोस्त और चेंचू कृष्णैया (Chenchu krishnaiah) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details