ठाणे :शादी का झांसा देकर प्रेमी के द्वारा युवती से रेप किया जाने का मामला सामने आया है. वहीं मानसिक रूप से परेशान युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बदलापुर पूर्व थाना क्षेत्र में रहने वाले महेंस्र वसंत भोइर ने युवती से दोस्ती की और एक साल में ही दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि प्रेमी ने प्रेमिका को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से युवती से बात करना बंद कर दिया. इस दौरान करीब दो साल तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही. लेकिनअप्रैल 2022 में प्रेमी अपनी कार से टहलाने जाने के बहाने एक सूनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस घटना के बाद जब पीड़िता डर के मारे रोने लगी तो प्रेमी ने मना लिया और उससे शादी करने का लालच दिया. इतना ही नहीं उसके बाद प्रेमी ने दोबारा शादी का लालच देकर मई 2022 से सितंबर 2022 के बीच में युवती के साथ कई बार रेप किया. लेकिन इसके बाद युवती से बात करने से प्रेमी बचने लगा और उसे युवती के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया.
इस घटनाक्रम से युवती मानसिक तनाव में आ गई और 16 सितंबर 2022 को उसने गूगल पर सर्च कर एक कंपनी से 50 ग्राम जहर ऑनलाइन मंगवाने के लिए ऑर्डर दिया. यह ऑनलाइन जहर उसे 21 सितंबर को मिल गया. इसी बीच 24 सितंबर 2022 को उसका प्रेमी इलाके में आया और पीड़िता को कार से सूनसान इलाके में ले गया और उसके साथ गाली गलौज किया. इतना ही नहीं युवती के द्वारा शादी किए जाने की बात को नजरअंदाज करते हुए उसके साथ कार में रेप किया.
वहीं युवती ने अपने आप को प्यार में ठगे जाने पर पर्स में रखे जहर को पी लिया. इस पर उसे चक्कर आने के साथ ही उल्टी हो गई. इस पर युवती को कार में बैठाकर प्रेमी उसे घर पर छोड़कर फरार हो गया. युवती के घर आने के बाद हालत बिगड़ने लगी. इस पर परिजनों ने पुलिस को 100 नंबर पर संपर्क किया और घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते पर घर पहुंची पुलिस को घटनाक्रम के बारे में जानकारी हुई. वहीं पुलिस की मदद से परिजनों ने युवती को बदलापुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए उल्हासनगर के एक सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बदलापुर पूर्व थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - शर्मनाक...पहले जबरदस्ती पिलाई शराब, फिर 5 लोगों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म