गोड्डा:ओडिशा की एक लड़की को बिहार के एक लड़के से हैदराबाद में प्यार हुआ. लेकिन बदले में उसे धोखा मिला और उसके प्रेमी ने उसे झारखंड के गोड्डा लाकर उसकी हत्या कर दी. कहानी बिल्कुल फिल्मी है, लेकिन इसे हकिकत में अंजाम दिया गया है. गोड्डा के देवहाड़ थाना पुलिस को 12 मार्च को सुंदरमारी नदी से एक कटा हुआ हाथ मिला था. बाद में जब उन्होंने इस मामले की जांच की गई और स्वान दस्ते को लगया है तो, 14 मार्च को सिर और फिर शव के बाकी हिस्से भी बरामद किए गए. इस बाद जब पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो हैरान कर देने वाले खुलासे हुए.
ये भी पढ़ें:Crime News Chatra: डेंजरस इश्क की कहानी, ऐसे सुलझी नाबालिग ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री
इस पूरे मामले में गोड्डा पुलिस को पहली लीड शव के साथ ही मिली. शव का सिर जिस पॉलिथीन में मिला था वह हैदराबाद का था पुलिस ने इसी को आधार बना कर अपनी जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि जिस लड़की की हत्या की गई है वह ओडिशा की रहने वाली है और उसका नाम देविका है. पुलिस के अनुसार देविका को हैदराबाद में रहने के दौरान बिहार के बांका जिले के रहने वाले संजय नाम के युवक से प्यार हो गया. चार साल पहले इन्होंने शादी भी कर ली. हालांकि जब देविका को पता चला कि संजय शादी शुदा है उसी वक्त से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
लगातार विवाद और लड़ाई झगड़े से तंग आकर संजय ने देविका को अपने रास्ते से हटाने का सोचा और फिर अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर देविका की हत्या की साजिश रची. इसी साजिश के तहत उसने देविका को हैदराबाद से अपनी साली के घर गोड्डा के सुंदरमारा ले आया. 12 मार्च 2023 की शाम को वह देविका को नदी किनारे घुमाने ले गया और वहीं पर उसके सिर पर वार कर उसे पहले उसे जख्मी किया फिर जब वह बेहोश हो गई को उसकी हत्या कर दी. शव की पहचान ना हो सके इसलिए उसने सिर को धड़ से अलग कर दिया और हाथ काट डाले और कुछ हिस्से को जला भी दिया.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजय की पत्नी और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं संजय की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले की सूचना ओडिशा में रहने वाले देविका के भाई को भी दे दी है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए सामन में ब्लेड, कुदाल, पॉलिथीन और दो मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.