दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी के लिए मना करने पर युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी - हमीरपुर में युवक ने युवती को मारी गोली

हमीरपुर में एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी और एएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से इसके संबंध में जानकारी ली.

हमीरपुर
हमीरपुर

By

Published : May 3, 2023, 12:20 PM IST

युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी

हमीरपुर: कोतवाली राठ क्षेत्र में शादी के लिए मना करने पर मां और दादी के साथ घर पर सो रही युवती को एक मनचले ने गोली मार दी. बुधवार को युवती की इलाज के लिए ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने मौके का मुआवजा किया और घटना के बारे में जानकारी ली.

कोतवाली राठ क्षेत्र के बसेला गांव निवासी की 19 वर्षीय बेटी अपनी मां और दादी के साथ मंगलवार रात सो रही थी. तभी गांव का एक युवक अपने साथियों के साथ आया और युवती को उठाकर सीढ़ियों से घसीटते हुए नीचे लाया. परिजनों के विरोध करने पर युवक ने युवती को पीठ में तमंचे से गोली मार दी. गोली पीठ से पार होती हुई पेट के रास्ते निकल गई. खून से लथपथ युवती को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया. झांसी से ग्वालियर ले जाते समय उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि युवती के परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. युवती की मौत की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर परिजनों से जानकारी ली.

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि दीपक नाम के लड़के ने एक लड़की के ऊपर हमला किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि दोनों के बीच 3 साल से प्रेम संबंध था. शादी के लिए मना करने पर उसने गुस्से में आकर लड़की पर हमला किया. आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:शादी के वादे से मुकरा प्रेमी तो प्रेमिका ने वीडियो बनाकर मांगा इंसाफ, बोली- शादी नहीं की तो दे दूंगी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details