दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः एक साथ दो लड़कों से इश्क लड़ा रही थी युवती, थाने पहुंचे आशिक... - girl engaged Live in with two youth in Jaipur

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लड़की दो अलग-अलग युवकों के साथ इश्क लड़ा (Girl love with two boys in same time) रही थी. जब इसका खुलासा हुआ तो जमकर हंगामा हो गया और पुलिस को बीच में आना पड़ा. जानिए क्या है पूरा मामला...

Love triangle Case in Jaipur, Girl love with two boys in same time
क साथ दो लड़कों से इश्क लड़ा रही थी युवती.

By

Published : Jul 8, 2022, 4:57 PM IST

जयपुर.राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक रोचक मामला (Girl love with two boys in same time) सामने आया जब एक ही लड़की के प्यार में पड़े दो आशिक आपस में भिड़ गए. दरअसल, एक ही युवती दो अलग-अलग लोगों के साथ अलग-अलग समय पर लिव-इन में रह रही (girl engaged Live in with two youth in Jaipur) थी और दोनों युवकों को इस बात की भनक नहीं थी कि वह एक युवती के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. गुरुवार देर रात जब यह राज खुला तो काफी हंगामा हो गया और पुलिस को समझाइश करने के लिए बीच में आना पड़ा.

एयरपोर्ट थानाधिकारी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और थाने ले आई. थाने जाने से पहले तक दोनों युवक उक्त लड़की को लेकर 'वह मेरी है-वह मेरी है' बोलते हुए लड़ते रहे, लेकिन थाने पहुंचने के बाद दोनो कहने लगे 'नहीं वह तेरी है..उसे तू ही रख ले.' पुलिस ने जब लड़की को थाने बुलाया तो वह एक बार थाने तो आई और फिर थाने से भाग गई. हालांकि, पुलिस ने लड़की की पहचान उजागर नहीं की है. यह बताया गया है कि वह जयपुर शहर के बाहर की रहने वाली है और जयपुर में जगतपुरा में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है.

पढ़ें- दीवानगी ऐसी भी: जिस हेड कांस्टेबल को रिपोर्ट दर्ज करनी थी, वहीं निकल गया आशिक...खूब हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

चार साल से दोनों से चला रही थी चक्कर- एयरपोर्ट थाना पुलिस ने पवन और बस्ती राम नाम के दो युवकों को देर रात पकड़ा है. दोनों को फिलहाल शांति भंग की धाराओं में पकड़ा गया है और आज उनके परिवार के सदस्यों को बुलाया गया है. दोनों एक ही लड़की के साथ अफेयर में थे और इस बारे में दोनो को पता भी नहीं था. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लड़की का करीब चार साल से दोनों युवकों से अफेयर चल रहा था. लड़की कभी कुछ दिन पवन के साथ तो कभी कुछ दिन बस्ती राम के साथ लिव-इन में रह रही थी. गुरुवार दोपहर बस्ती राम को पता चला कि उसकी कथित प्रेमिका पवन नाम के युवक के साथ है, तो बस्ती राम ने पवन की लोकेशन पूछी और मिलने की बात कही. जैसे ही पवन के बारे में बस्ती राम को पता चला तो वह उससे मिलने पहुंच गया.

पढ़ें- कसमें तो खाई साथ जीने की...लेकिन एक कसक ने जुदा कर दिया

अपहरण के बाद हुआ खुलासा- बस्ती राम अपने कुछ दोस्तों को साथ लेकर गुरुवार शाम पवन का अपहरण (youth kidnapped boy) कर एनआरआई कॉलोनी में अपने किसी मिलने वाले के फ्लैट में ले आया. जहां पर बस्ती राम और उसके दोस्तों ने पवन के साथ मारपीट की. इस बारे में प्रेमिका को भी पता नहीं चला की उसके दोनों प्रेमी आमने-सामने हो गए हैं. अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को उठा लाई. उसके बाद उस लड़की को फोन कर थाने बुलाया गया तो उसने सब कुछ बयां कर दिया. इसके बाद वह लड़की थाने से भाग गई और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया. आमने-सामने हुए दोनों आशिक अब खुद को कोस रहे हैं और एक दूसरे से माफी भी मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details