दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में दो लड़कियों में प्यार, युवक की एंट्री होने पर की सहेली की हत्या - तेलंगाना में लड़की की हत्या

तेलंगाना के मनचेरियल (Mancherial) जिले में एक युवती ने अपनी ही दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवती और उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है.

Telangana
तेलंगाना में हत्या

By

Published : Mar 17, 2023, 10:34 AM IST

मंदमरी:तेलंगाना केमनचेरियल जनपद के मंदमरी दो युवतियों की दोस्ती की प्यार में बदल गई, फिर लिव इन रिलेशनशिप, उसके बाद हत्या तक पहुंच गई. किसी और के साथ संबंध बनाने पर गुस्से में आकर एक युवती ने अपनी सहेली की हत्या कर दी. घटना मनचेरियल (Mancherial) जिले के रामकृष्णपुर थाने में बुधवार रात को हुई. मृतक के परिजनों, स्थानीय लोगों व पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक घटना इस प्रकार है.

आपको बता दें कि मंचेरियल जिले के मांडिगट्टू (Mamidigattu) की रहने वाली कविता (काल्पनिक नाम) नेन्नेला मंडल के मन्नेगुडम में अपनी नानी के घर जाती थी. इसी दौरान वह उसी गांव की एक लकड़ी के संपर्क में आई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने किराए के कमरे में साथ रहने का फैसला किया. जानकारी के मुताबिक कविता (काल्पनिक नाम) एक स्थानीय चश्मों की दुकान पर काम करती थी, जबकि विजया (काल्पनिक नाम) एक पेट्रोल स्टेशन पर काम करती है, जिसे उसने हाल ही में छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें-Double Murder in Hyderabad: पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा फिर डेढ़ माह के बेटे को गड्ढे में फेंका, आरोपी फरार

कुछ समय पहले विजया की मुलाकात श्रीनिवास नाम के युवक से हुई, जो मनचेरियल में एक कंसल्टेंसी चलाता है. विजया ने रात 11.30 बजे श्रीनिवास को फोन पर बताया कि कविता ने आत्महत्या कर ली है और वह भी आत्महत्या करने जा रही है. इस पर श्रीनिवास गुड़ीपल्ली गांव के बाहरी इलाके में एक कार से घटना स्थल पर पहुंचा, जहां पर कविता बेसुध अवस्था में पड़ी थी और विजया मामूली रूप से घायल थी. दोनों को आनन-फानन में जिले से सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि कविता की पहले ही मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details