मंदमरी:तेलंगाना केमनचेरियल जनपद के मंदमरी दो युवतियों की दोस्ती की प्यार में बदल गई, फिर लिव इन रिलेशनशिप, उसके बाद हत्या तक पहुंच गई. किसी और के साथ संबंध बनाने पर गुस्से में आकर एक युवती ने अपनी सहेली की हत्या कर दी. घटना मनचेरियल (Mancherial) जिले के रामकृष्णपुर थाने में बुधवार रात को हुई. मृतक के परिजनों, स्थानीय लोगों व पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक घटना इस प्रकार है.
आपको बता दें कि मंचेरियल जिले के मांडिगट्टू (Mamidigattu) की रहने वाली कविता (काल्पनिक नाम) नेन्नेला मंडल के मन्नेगुडम में अपनी नानी के घर जाती थी. इसी दौरान वह उसी गांव की एक लकड़ी के संपर्क में आई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने किराए के कमरे में साथ रहने का फैसला किया. जानकारी के मुताबिक कविता (काल्पनिक नाम) एक स्थानीय चश्मों की दुकान पर काम करती थी, जबकि विजया (काल्पनिक नाम) एक पेट्रोल स्टेशन पर काम करती है, जिसे उसने हाल ही में छोड़ दिया था.