दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरठ में घर के बाहर से 5 साल की बच्ची का अपहरण, CCTV में कैद हुआ किडनैपर - मेरठ में बच्ची का घर के बाहर से अपहरण

मेरठ में बुधवार देर रात को एक 5 साल की बच्ची घर के बाहर से अपहरण हो गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा कि कोई शख्स बच्ची को अपने साथ ले गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
girl kidnapped in meerut

By

Published : Jan 5, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 5:43 PM IST

सीसीटीवी फुटेज.

मेरठ:टीपीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात घर के बाहर से एक 5 साल की बच्ची का किसी ने अपहरण कर लिया. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में सामने आया कि एक शख्स मासूम से पहले बात करता है और उसके बाद उसे अपने साथ ले जाता है. सीसीटीवी फुटेज में जो समय दिख कर रहा है, वह रात 11 बजे का है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है.

दरअसल, टीपी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स किराए के घर में रहता है. उसने अपनी बेटी की गुमशुदगी की सूचना थाने में गुरुवार को दी है. बेटी के लापता होने से परेशान उसने बताया कि बुधवार रात को वह और उसकी बेटी एक साथ सो गए थे. लेकिन, जब पूरा परिवार जागा तो देखा कि बच्ची वहां नहीं थी. बच्ची के पिता का कहना है कि करीब रात को 2 से तीन बजे के आसपास उनकी आंख खुली तो बच्ची घर में नहीं थी, जबकि दरवाजा खुला हुआ था.

उन्होंने बच्ची को आसपास खोजने की कोशिश की. लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा. गुरुवार को थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की. नजदीक में एक घर में लगे सीसीटीवी में चैक करने पर पुलिस को मासूम के घर के बाहर घूमने और फिर वहां से एक शख्स द्वारा उसे ले जाते हुए वीडियो फुटेज मिली है. पुलिस मानकर चल रही है कि राहगीर मासूम को फुसलाकर अपने साथ ले गया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवक को खोजने में जुटी है. बच्ची की मां का कहना है कि टीपी नगर थाना क्षेत्र की कॉलोनी में उनके घर का निर्माण हो रहा है. वह रात में वहीं थीं. जबकि, बेटी अपने पिता के साथ किराए के मकान में थी.

यह भी पढ़ें:सिरफिरे आशिक ने युवती पर फेंका टॉयलेट क्लीनर, मुकदमा दर्ज

इस बारे में एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि वह खुद भी मौके पर जाकर घटना की पूरी जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि आसपास में जो भी सीसीटीवी फुटेज हैं, उन्हें भी खंगाला जा रहा है, ताकि अपहरणकर्ता के आने जाने के मार्ग का पता चल सके. एसपी सिटी ने कहा कि 5 टीमें लगाकर अपहरणकर्ता और बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details