लखनऊ : राजधानी में कुर्सी रोड स्थित जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में रहने वाली सात वर्षीय एक बच्ची करीब नौ मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही. जिसका वीडियो कुछ देर बाद वायरल हो गया. वीडियो में दिख रही बच्ची लगातार लिफ्ट के भीतर मदद के लिए चीखती रही. परेशान हाल में बच्ची बुरी तरह से रो रही थी. वीडियो में बच्ची लिफ्ट खोलने का काफी प्रयास करने लगी.
गेट न खुलने पर बच्ची रो रोकर चिल्लाने लगी. लगभग नौ मिनट बाद जब लिफ्ट दोबारा ऑन हुई तो बच्ची को बाहर निकाला गया. बच्ची अब पूरी तरह से (Girl kept screaming in lift stopped) सकुशल है. अपार्टमेंट के आवंटियों ने बताया कि 'कुछ मिनट के भीतर कई बार बिजली की आवाजाही के चलते लिफ्ट पावर बैकअप नहीं ले सकी. इस वजह से लिफ्ट फंसी रही. इस दौरान पूरे अपार्टमेंट के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा.'
जनेश्वर एन्क्लेव के एक फ्लैट में आशीष अवस्थी किराए पर रहते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और सात वर्षीय बेटी ध्वनि अवस्थी भी रहती है. आशीष अवस्थी एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं. बुधवार की दोपहर ध्वनि स्कूल से आने के बाद लिफ्ट से अपने फ्लैट में जा रही थी. वह लिफ्ट के भीतर अकेली थी. आवंटी अजय ने बताया कि 'उनको जानकारी मिली की बच्ची लिफ्ट में फंस गई है.
लिफ्ट के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो चिल्लाती हुई बच्ची नजर आ रही थी. उन्होंने बताया कि 'इस दौरान लगातार बिजली की आवाजाही जारी थी इस वजह से पावर बैकअप पर लिफ्ट नहीं आ पाई. लगभग 9 मिनट तक बच्ची चिल्लाती रही. वह जोर-जोर से रो रही थी. आखिरकार लिफ्ट ऑन होने के बाद वह बाहर निकली. सभी ने बच्ची को शांत कराया और उसकी मां के हवाले कर दिया है. अजय ने बताया कि बिजली की आवाजाही के चलते ही बच्ची को दहशत और परेशानी हुई है.'