दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा के समुद्र तट पर युवती का अर्धनग्न शव बरामद - पणजी (गोवा)

घर से दुकान के लिए काम पर निकली युवती दुकान पर नहीं पहुंची. बल्कि दूसरे दिन उसकी कलंगुट समुद्र तट (Calangute beach) पर अर्धनग्न हालत में लाश मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं युवती के पिता ने शव की शिनाख्त भी कर ली है.

युवती का अर्धनग्न शव मिला
युवती का अर्धनग्न शव मिला

By

Published : Aug 12, 2021, 4:08 PM IST

पणजी (गोवा) : पुलिस ने कलंगुट समुद्र तट पर एक युवती का अर्धनग्न शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए जाने के बाद म्हापसा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हालांकि गोवा पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है.

इस बारे में कलंगुट थाने की पुलिस निरीक्षक प्रगति मलिक ने बताया कि जो शव मिला है वह 19 साल की लड़की सिद्धि नाइक का है. वह कल सुबह से लापता थी. युवती म्हापसा के ग्रीन पार्क जंक्शन से लापता थी तथा वह परवारी की एक दुकान में काम करती थी.

ये भी पढ़ें -असम में पांच साल की बच्ची की बलि की आशंका, तांत्रिक गिरफ्तार

सिद्धि के पिता ने उस गिरि म्हापसा में सुबह करीब साढ़े 10 बजे निजी बस से जान के लिए छोड़ा था. सिद्धि ग्रीन पार्क जंक्शन से परवारी जा रही थी. वहीं दुकान के मालिक ने बतायाक कि वह समय पर दुकान पर नहीं पहुंची. ऐसा समझा जा रहा है कि सिद्धि ने अपना फोन घर पर ही छोड़ दिया था. इस बीच सिद्धि के पिता ने म्हापसा पुलिस में शिकाया दर्ज कराई थी कि वह लापता है. फिलहाल सिद्धि के पिता ने शव की शिनाख्त कर ली है कि शव उनकी बेटी का ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details