दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी: इंटर की छात्रा का ब्लेड से रेता गला, 31 टांके लगे, आरोपी दोस्ती का बना रहा था दबाव - up latest news in hindi

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवक ने कोचिंग जाते समय छात्रा पर ब्लेड से हमला कर दिया. छात्रा की हालत गंभीर है. छात्रा की मां ने बताया कि युवक उसकी बेटी को दो साल से परेशान कर रहा था.

etv bharat
झांसी में छात्रा पर ब्लेड अटैक

By

Published : Jul 12, 2022, 7:49 AM IST

झांसी: एक युवक ने इंटरमीडिएट की छात्रा को सोमवार को मिशन चौराहे पर ब्लेड से हमला कर दिया. घायल छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने 31 टांके लगाए हैं. वहीं, छात्रा के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

जानकारी देते सीओ सिटी राजेश कुमार राय.

छात्रा ग्वालियर रोड की रहने वाली है. रोजाना की तरह शाम को मिशन कम्पाउंड के पास इंग्लिश की कोचिंग करने जा रही थी. रास्ते में युवक दानिश खान खड़ा था. उसने उसकी गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया. एक लड़की ने बीच-बचाव कर छात्रा को बचाया. लहूलुहान हालत में छात्रा किसी तरह कोचिंग पहुंची, जहां से टीचर ने उसको अस्पताल ले गए. उसके बाद परिजनों को सूचना दी. वहीं, पीड़िता की मां का कहना है कि दानिश बेटी को पिछले करीब दो साल से परेशान कर रहा है. उसने कोचिंग से उसका नंबर हासिल कर लिया था. वह अलग-अलग नंबरों से फोन कर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था.

यह भी पढ़ें:वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार

छात्रा की मां ने बताया कि रोजाना कोचिंग आते-जाते समय उसका पीछा कर छेड़छाड़ करता था और धमकी भी देता था. डर के कारण बेटी ने घर में किसी को कुछ नहीं बताया. जब बेटी ने उससे बात करने से मना किया तो उसने हमला कर दिया. दानिश पीड़िता से करीब 8 से 10 साल बड़ा है. छात्रा के पिता नहीं हैं. तीन बहनों में वह सबसे छोटी है. उसका एक भाई भी है. फिलहाल, छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. सीओ सिटी राजेश कुमार राय के अनुसार लड़के की छात्रा से दोस्ती थी और दोनों की फोन पर बात भी होती थी. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी दानिश की तलाश में दबिश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details