दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में युवती से गैंगरेप, दोस्तों ने होटल में बनाया हवस का शिकार - girl gang raped by her friends

ताजनगरी आगरा में गैंगरेप (gang rape in agra) की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिले के फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में एक युवती के साथ उसके दो दोस्तों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. पीड़िता ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई, जिसके बाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

आगरा
आगरा

By

Published : Jan 10, 2022, 7:49 AM IST

आगरा : ताजनगरी आगरा में गैंगरेप की एक सनसनीखेज वारदात (gang rape in agra) सामने आई है. जिले के फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में दो दोस्तों ने युवती को अपनी हवस का शिकार (girl gang raped by her friends) बनाया. वारदात के बाद दोनों युवक फरार हैं. पीड़िता ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई, जिसके बाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आगरा में उसकी एक युवक से दोस्ती हुई थी. जिससे मिलने के लिए अक्सर पीड़िता खुर्जा से आगरा आया करती थी. उसी दोस्त के बुलाने पर रविवार को वह खुर्जा से आगरा आई थी. दोपहर के समय उसका दोस्त उसे कार से लेने आया था. कार में दोनों के बीच बातचीत हुई. इसके बाद युवती का दोस्त उसे एक होटल में ले गया. थोड़ी देर बाद युवक का दूसरा दोस्त भी होटल में आ गया, जिसके बाद दोनों दोस्तों ने मिलकर युवती से जबरदस्ती की.

पढ़ें :एक ही कार क्यों चुराई जा रही है बार-बार? CCTV फुटेज देखकर दिल्ली पुलिस हैरान!

इधर, दोनों दोस्त सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने होश संभालने के बाद 112 पर पुलिस को इस जघन्य घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूरी जानकारी ली. इसके बाद पुलिस पीड़िता के बयानों के अनुसार जांच में जुट गई है.

इस मामले में सीओ सदर राजीव कुमार का कहना है कि युवती से पुलिस बात कर रही है. पीड़िता के बयानों के अनुसार, पुलिस जांच में जुट गई है. युवती खुर्जा की रहने वाली है. गैंगरेप की वारदात को किस होटल में अंजाम दिया गया. इसको लेकर युवती से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, युवती को होटल का नाम याद नहीं है. होटल का नाम, पता जानकारी में आने के बाद साक्ष्यों का संकलन किया जाएगा. पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details