छतरपुर :मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सूखे बोरवेल में (Girl Fell into Borewell) गिरी बच्ची को कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल निकाल लिया गया है. गई. घटना दौनी गांव की है. सेना और पुलिस की टीम ने बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
बच्ची बुधवार को करीब 15 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. कई घंटे के बचाव अभियान के बाद उसे निकालने में सफलता मिली है. सेना के जवानों ने भी बचाव अभियान में स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की मदद की. बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है. डॉ. आरएस प्रजापति ने बताया, 'बच्ची की हालत ठीक है. जब बच्ची बोरवेल में थी तो उसे लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई दी गई.'
खेलते समय बोरवेल में गिरी बच्ची
परिजनों ने बताया कि बच्ची खेलते-खेलते घर से दूर निकल गई. जब परिवार के लोग बच्ची को ढूंढ रहे थे, तभी खेत में बने बोर के अंदर से उसके रोने की आवाज सुनी. परिवार के लोगों ने पहले तो उसे बाहर निकालने का प्रयास किया. जब उन्हें लगा कि वह अपने प्रयास में असफल हैं, तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. बच्ची के बोरवेल में गिरने की जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया. रेस्क्यू टीम बच्ची को बाहर निकालने में जुट गई. बोरवेल में फंसी बच्ची दिव्यांशी को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन ने स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स (SDRF) के दल को ग्वालियर से बुलाया गया था. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंचे थे.