बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा नगर पंचायत के देवकिरारी में सोमवार को 22 बच्चे और महिलाएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई. बच्चों को बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चार बच्चों की हालत गंभीर होने पर सिम्स रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक बच्ची की मौत हो गई. एक बच्ची सिम्स में हैं. दो बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि चाट खाने के बाद सभी बीमार पड़े. (Girl dies due to food poisoning in Bilha )
गांव में चाट गुपचुप वाले से सभी ने खाई थी चाट:बिल्हा क्षेत्र के देवकिरारी में रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि "रविवार की शाम गांव में चाट गुपचुप बेचने वाला आया था. गांव के बच्चों और महिलाओं ने उसके पास से चाट और गुपचुप खरीदकर खाया था. इसके बाद अपने घर आ गए. रात में एक-एक कर बच्चों और महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी. अचानक गांव में एक साथ बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर गांव वाले घबरा गए. उन्होंने 112 सहायता और 108 संजीवनी एम्बुलेंस को फोन लगाया. बीमार बच्चों को 112 सहायता और एंबुलेंस से बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. (Children sick after eating chaat in Bilaspur)