दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्ची के गले में पेंसिल की छीलन फंसने से मौत

हमीरपुर में बच्ची के गले में पेंसिल की छीलन फंसने से मौत हो गई. बच्ची स्कूल का होमवर्क करने के लिए कटर से पेंसिल छील रही थी. पेंसिल की छीलन गले में फंसने से वह तड़पने लगी.

बच्ची की मौत
बच्ची की मौत

By

Published : Dec 22, 2022, 5:17 PM IST

हमीरपुरः जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में स्कूल का होमवर्क करते समय मुंह से पेंसिल छील रही मासूम के गले में छीलन फंस गई. इससे उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया.

कोतवाली के पहाड़ी वीर गांव निवासी नंदकिशोर ने बताया कि उनके दो पुत्रियां अंशिका (8), अर्तिका (6) और अभिषेक (12) है. खेती कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उनके मुताबिक बुधवार की शाम करीब 5 बजे उनके बच्चे छत पर पढ़ाई कर रहे थे. बेटी अर्तिका स्कूल का होमवर्क करने के लिए कटर से पेंसिल छील रही थी. पेंसिल की छीलन गले में फंसने से वह तड़पने लगी.

आनन-फानन में उसे सीएचसी राठ ले जाया गया. वहां डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बताया कि उसकी पुत्री गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी. पुत्री की मौत पर मां अनीता का रो-रो कर बुरा हाल है. मासूम के शव को स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details