हमीरपुरः जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर में स्कूल का होमवर्क करते समय मुंह से पेंसिल छील रही मासूम के गले में छीलन फंस गई. इससे उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया.
बच्ची के गले में पेंसिल की छीलन फंसने से मौत
हमीरपुर में बच्ची के गले में पेंसिल की छीलन फंसने से मौत हो गई. बच्ची स्कूल का होमवर्क करने के लिए कटर से पेंसिल छील रही थी. पेंसिल की छीलन गले में फंसने से वह तड़पने लगी.
कोतवाली के पहाड़ी वीर गांव निवासी नंदकिशोर ने बताया कि उनके दो पुत्रियां अंशिका (8), अर्तिका (6) और अभिषेक (12) है. खेती कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उनके मुताबिक बुधवार की शाम करीब 5 बजे उनके बच्चे छत पर पढ़ाई कर रहे थे. बेटी अर्तिका स्कूल का होमवर्क करने के लिए कटर से पेंसिल छील रही थी. पेंसिल की छीलन गले में फंसने से वह तड़पने लगी.
आनन-फानन में उसे सीएचसी राठ ले जाया गया. वहां डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बताया कि उसकी पुत्री गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी. पुत्री की मौत पर मां अनीता का रो-रो कर बुरा हाल है. मासूम के शव को स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए.