रायपुर : पंडरी थाना क्षेत्र के पॉम बेलाजियो बिल्डिंग में हाउसमेड का काम करने वाली युवती की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई है. युवती का नाम भूमि बघेल बताया जा रहा है. वह बिल्डिंग में झाड़ू पोंछा लगाने का काम करती थी. बताया जा रहा है कि युवती आठवीं मंजिल से नीचे गिरी है. नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई. युवती की गिरने मौत की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस ने मामले की शुरू की तफ्तीश : पंडरी थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि "राजधानी के वीआईपी तिराहा के पास स्थित पाम बेलाजियो बिल्डिंग में झाड़ू पोछा का काम करने के लिए सड्डू की रहने वाली 24 वर्षीय भूमि बघेल गई थी. मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे के आसपास हाउसमेड भूमि बघेल आठवीं मंजिल से नीचे गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई. भूमि बघेल के आठवीं मंजिल से नीचे गिरते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ देर के बाद वहां पर पुलिस भी पहुंच गई. पंडरी पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है."
Raipur News : पॉम बेलाजियो की आठवीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर के पॉश कॉलोनी में शुमार पॉम बेलाजियो में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गई. युवती पॉम बेलाजियो में झाड़ू पोंछा लगाने का काम करती थी. युवती बिल्डिंग से कैसे और किन परिस्थितियों में गिरी, यह बड़ा सवाल है. इसका जबाव तलाशने की कोशिश पुलिस कर रही है. Palm Bellagio Building
पॉम बेलाजियो की आठवीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत
मौत की वजहों का खुलासा नहीं :पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतका भूमि बघेल के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन अब तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर आठवीं मंजिल से भूमि बघेल नीचे कैसे गिरी? इन सभी बिंदुओं को लेकर पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी है और बिल्डिंग में लोगों से पूछताछ कर रही है.