इंदौर :शहर के रसोमा चौराहे (Rasoma Square) पर डांस करने वाली युवती ने अब एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उसने अपनी तरफ से सफाई पेश की. युवती ने कहा कि उसका उद्देश्य केवल लोगों में ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules), जेब्रा क्रॉसिंग (Zebra Crossing) और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करने के लिए जागरूकता लाना था. इसी को ध्यान में रखते हुए उसने वीडियो (Video) बनाया. युवती ने आगे कहा कि इस वीडियो में उसने कोई कानून का उल्लंघन (Violation) नहीं किया है.
बता दें, वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने खुद मामले में संज्ञान लेते हुए युवती के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. पुलिस (Indore Police) ने भी मामला दर्ज कर लिया है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज
रसोमा चौराहे पर युवती के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वहीं मामला जब गृहमंत्री तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद इंदौर की विजय नगर पुलिस ने युवती के खिलाफ आईपीसी की धारा 290 के तहत प्रकरण दर्ज किया. एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि भी कर दी है. आगे की जांच जारी है.
पढ़ें :-नशे में धुत Model ने सरेआम की गंदी हरकत, देखिए Live Video
क्या है पूरा मामला ?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो दरअसल इंदौर के रसोमा चौराहे का है. ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के बाद युवती अचानक जीब्रा क्रॉसिंग के पास पहुंच जाती है, और डांस करने लगती है. इस दौरान वहां मौजूद हर कोई युवती का डांस देखने लगता है. युवती का अन्य दोस्त वहां वीडियो शूट (Video Shoot) करता रहता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे. अब युवती के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.