दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: बस में छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को लड़की ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा - बस में छेड़छाड़ करने वाला पकड़ा गया केरल

गुजरात के सूरत शहर में एक लड़की ने तीन लुटेरों से अपने परिवार को बचाया. लड़की की यह बहादुरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी. वहीं अब केरल के कारसगोड (Karsagod of Kerala) की रहने वाली एक लड़की, लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है. इस लड़की ने बस में उससे छेड़छाड़ करने वाले का पीछा किया और उसे पकड़ने में कामयाब रही.

bus
बस

By

Published : Apr 1, 2022, 6:50 PM IST

कारसगोड:केरल के कारसगोड (Karsagod of Kerala) की रहने वाली एक लड़की ने बस में उससे छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति का न सिर्फ पीछा (stalker chase) किया बल्कि उसे पकड़ने में भी कामयाब रही. लड़की की बहादुरी के किस्से केरल में सुने जा रहे हैं.

दरअसल, 21 वर्षीय लड़की, जिसकी पहचान उजागर नहीं हुई है, वह केएसआरटीसी की बस में करिवल्लूर से कान्हांगड जा रही थी. उस दौरान एक व्यक्ति ने लड़की का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. लड़की ने उस आदमी को कई बार दूर जाने के लिए कहा लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद लड़की ने पिंक पुलिस को फोन कर दिया. तब उस व्यक्ति को लगा कि मामला बिगड़ सकता है तो वह अगले स्टॉप पर बस से उतर गया.

हालांकि लड़की उसे इस तरह छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. व्यक्ति के पीछे वह लड़की भी बस से नीचे उतर गई. वह व्यक्ति पास के एक दुकान के सामने जाकर खड़ा हो गया. लड़की ने दुकानदार को सारी बात बताई तो दुकान मालिक व स्थानीय लोगों ने छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया. कुछ देर बाद पुलिस आई और उसे हिरासत में ले लिया गया.

यह भी पढ़ें- केरल : श्रविण बाधित जुड़वां बहनों ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में हासिल की रैंक

पुलिस ने व्यक्ति की पहचान कासरगोड के मनियात के मूल निवासी राजीव (52) के रूप में की है. लड़की ने कहा कि उसने पहले भी बसों के अंदर इसी तरह के उत्पीड़न का अनुभव किया है. पिछले साल कान्हांगद नेहरू कॉलेज से स्नातक (Graduated from Kanhangad Nehru College) की पढ़ाई पूरी करने वाली यह लड़की कॉलेज के दिनों में एनसीसी में सीनियर अंडर ऑफिसर रह चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details