अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दो लड़कियों की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. एक बर्थडे पार्टी में मुलाकात के बाद दोनों में मोहब्बत इतनी बढ़ गई कि साथ जीने मरने की कमस खा ली, लेकिन परिजनों को समलैंगिक रिश्ता (Homosexual Relations) कबूल नहीं था.
दिल्ली एयरपोर्ट के कैंटीन में काम करने वाली प्रेमिका जब शादी के इरादे से सहेली के घर पहुंची तो सहेली के परिजनों ने प्रेमिका को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. प्रेमिका की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बर्थडे पार्टी में हुई मुलाकात
अकराबाद थाना क्षेत्र की की रहने वाली सुनीता (बदला हुआ नाम) दिल्ली एयरपोर्ट पर कैंटीन में जॉब करती है. साल भर पहले भांजे के जन्मदिन पर भमसोई गांव की रहने वाली मंजू (बदला हुआ नाम) से मुलाकात हुई थी. इसके बाद बातों का सिलसिला मोबाइल फोन पर चलता रहा. फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया, लेकिन यह रिश्ता मंजू के परिवार को पसंद नहीं था.
मंजू के घरवालों ने सुनीता से मिलना-जुलना और बात करना भी बंद करवा दिया. जब कभी मंजू, सुनीता से बात करती थी तो उसे परिजन मारते-पीटते और बदसलूकी करते थे. सुनीता ने बताया कि कुछ दिन पहले मंजू की शादी एक युवक से तय कर दी गई. मंजू ने यह बात सुनीता को बताई और उसे अपने साथ दिल्ली चलने को कहा.