बेंगलुरु: कर्नाटक के बनशंकरी पुलिस को आखिरकार वह किशाेरी मिल गई जो अपने रिश्तेदारों के घर से अचानक गायब हाे गई थी. दरअसल वह अपने दादा-दादी से मिलने के लिए घर से निकली थी.
इस दाैरान जब लड़की सड़क पर ऐसे ही घूम रही थी तब एक महिला ने उसे आश्रय दिया. आपकाे बता दें कि विराजपेट के रहने वाले अयप्पा बनशंकरी थाना क्षेत्र में कार्यरत हैं. पिछले साल अयप्पा अपने रिश्तेदार की पोती रोहिता (बदला हुआ नाम) को पढ़ाई के लिए बेंगलुरु लेकर आए थे. उसे येदियुर के एक सरकारी स्कूल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 21 अगस्त को वह गायब हाे गई.
लगातार तलाश करने के बाद भी बच्ची का कहीं पता नहीं चला तब अयप्पा ने थाने जाकर शिकायत की कि वह फिरभी नहीं मिली. बाद में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने बसवनगुडी ( Basavanagudi), चामराजपेटे (Chamarajapete) और मैसूर रोड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की.अंत में लड़की का पता चल गया.