दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में युवती की जलाकर हत्या, पुलिस ने महिला से पुरुष बने आरोपी को किया गिरफ्तार - Young Girl Murdered

Young Girl Murdered, Young Girl Murdered In Chennai, तमिलनाडु में चेन्नई के पास एक महिला आईटी कर्मचारी को जंजीर में बांधकर जलाने का मामला सामने आया, जिसके आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने अपना लिंग परिवर्तन कराया था और महिला से पुरुष बना था. मृतक युवती और आरोपी दोनों बचपन के दोस्त थे.

Girl burnt to death in Chennai
चेन्नई में युवती की जलाकर हत्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 5:42 PM IST

चेन्नई:जिले के सिरुसेरी इलाके में जहां, कई सॉफ्टवेयर कंपनियां स्थित हैं, जहां शनिवार को एक महिला की रोने की आवाज सुनाई दी. लोगों ने जब जांच की तो पाया महिला के हाथ-पैर जंजीर से बंधे हुए थे और उसे किसी ने आगे के हवाले कर दिया था. लोग उसे देखकर भयभीत हो गई. किसी तरह लोगों ने आग को बुझाया और उसे अस्पताल पहुंचाया.

थालमपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जली हुई अवस्था में बचाई गई महिला की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. महिला की पहचान उसके मोबाइल फोन से की गई, जो मदुरै की नंदिनी (27) के तौर पर हुई. महिला के साथ अस्पताल आए वेट्री मारन (27) नाम के व्यक्ति पर संदेह होने के चलते पुलिस ने उससे पूछताछ की. वेट्री मारन, जिन्होंने पुलिस के आरोपों का खंडन किया और अपने आप को बेगुनाह बताया.

जानकारी के अनुसार वेट्री मारन मूल रूप से नंदिनी के साथ एक ही कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की थी. युवा होने पर उसे अपने लिंग अंतर का एहसास हुआ और बाद में उसने अपना लिंग परिवर्तन कराकर वेट्री मारन नाम रख लिया. यह बात उसके परिवार वालों को स्वीकार नहीं हुई और उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया. वहीं दूसरी ओर नंदिनी के परिवार ने वेट्री मारन से दोस्ती न रखने का दबाव बनाया.

लेकिन नंदिनी ने उससे दोस्ती नहीं तोड़ी. घटना के बाद नंदिनी की बहन ने ही वेट्री मारन सबसे पहले घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नंदिनी के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी और उसकी मौत के बारे में बताया. वेट्री मारन नंदिनी को एकतरफा प्यार करने लगा और उसे किसी अन्य लड़के से बात करने पर रोक-टोक करने लगा. इससे परेशान होकर नंदिनी ने उससे दूरी बननी शुरू कर दी.

बीते शनिवार को नंदिनी का जन्मदिन था, इसलिए वेट्री मारन ने उसे मिलने के लिए बुलाया. मुलाकात के बाद दोनों दिन भर मंदिरों और अनाथालयों में घूमते रहे. वेट्री मारन ने नंदिनी को जन्मदिन का सरप्राइज देने की भी बात कही और रात में उसे एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसने पहले नंदिनी की आंखों में पट्टी बांधी और फिर हाथ-पैरों को जंजीर से बांध दिया.

इसके बाद उसने चाकू से नंदिनी के हाथ काट दिए और फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग देखकर लोग वहां इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद आरोपी मारन ने उसे बचाने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि वेट्री मारन, जिसने पहले से ही नंदिनी की हत्या की योजना बनाई थी, ने अपने बैग में एक चेन, एक चाकू और एक बोतल में पेट्रोल खरीद रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details