दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : धौलपुर में दो मकानों में लगी आग, 7 साल की बालिका की जिंदा जलने से मौत

राजस्थान के धौलपुर जिले के अतरौली गांव में 2 मकान में आग लग गई. हादसे में एक 7 साल की बालिका की जिंदा जलने से मौत (Girl Burnt Alive in Fire) हो गई, जबकि 2 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Fire Broke out in House in Dholpur
धौलपुर में घर में लगी आग

By

Published : May 21, 2023, 5:08 PM IST

धौलपुर में दो मकानों में लगी आग

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहोली थाना इलाके के गांव अतरौली में रविवार को अचानक एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में बगल का कच्चा मकान भी आ गया. हादसे में 7 साल की बालिका जिंदा जल गई, जबकि 2 बच्चों को दो पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया. दोनों परिवारों के अनुसार घर में रखा करीब 8 लाख का सामान जलकर राख हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कच्चे मकान में फंसे थे 3 बच्चे : थाना प्रभारी विधाराम अंबेश ने बताया रविवार को थाना इलाके के गांव अतरौली में दोपहर के वक्त अचानक एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में मुकेश लोधी और उसके पड़ोसी का कच्चा मकान भी आ गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मकान के पास रखे भूसा के कूप और ईंधन में भी आग लग गई. कच्चे मकान के अंदर तीन बच्चे फंसे थे. लोगों ने पुलिस को सूचित किया और अपने दम पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया.

पढ़ें. बाड़मेर में बड़ा हादसा : रहवासी ढाणी में बनी कच्ची झोपड़ी में लगी आग, 3 मासूम जिंदा जले

100 फीसदी जल चुकी थी बालिका : थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि 7 साल की बालिका गिरजा पुत्री मुकेश गंभीर रूप से झुलस गई. बालिका को आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन 100 फीसदी तक जल चुकी बालिका को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. बालिका की लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

परिवार का दावा- 8 लाख का नुकसान : उन्होंने बताया कि दो दमकल गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे के बाद आग को बुझाया गया है. हादसे में दोनों परिवारों के घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन समेत तमाम घरेलू सामान जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवारों के अनुसार करीब आठ लाख का नुकसान बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. Accident in Rajasthan: बाड़मेर में दो ट्रेलरों के बीच भिड़ंत, तीन जिंदा जले

जान की बाजी लगाकर दो बच्चों को बचाया :घटना की सूचना पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. स्थानीयों ने बताया कि कच्चे मकान के अंदर तीन बच्चे फंसे हुए हैं. इसपर हेड कॉन्स्टेबल योगेश शर्मा और सुनहरी लाल ने जान की बाजी लगाकर आग में जाकर तीनों बच्चों को बाहर निकाल लिया. गिरजा गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना से गांव में मातम पसर गया है. पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

अलवर के बानसूर में छप्परपोस में लगी आग : जिले के बानसूर के नारायणपुर रोड गुसाईं वाली ढाणी में रविवार दोपहर को अचानक छप्परपोस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. सूचना पर नगर पालिका की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और फिर आग पर काबू पाया गया. हल्का पटवारी सुभाष गुर्जर ने बताया कि हादसे में जनहानि और पशुधन हानि नहीं हुई है. पीड़ित किसान लालाराम के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details