धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहोली थाना इलाके के गांव अतरौली में रविवार को अचानक एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में बगल का कच्चा मकान भी आ गया. हादसे में 7 साल की बालिका जिंदा जल गई, जबकि 2 बच्चों को दो पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया. दोनों परिवारों के अनुसार घर में रखा करीब 8 लाख का सामान जलकर राख हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कच्चे मकान में फंसे थे 3 बच्चे : थाना प्रभारी विधाराम अंबेश ने बताया रविवार को थाना इलाके के गांव अतरौली में दोपहर के वक्त अचानक एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में मुकेश लोधी और उसके पड़ोसी का कच्चा मकान भी आ गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मकान के पास रखे भूसा के कूप और ईंधन में भी आग लग गई. कच्चे मकान के अंदर तीन बच्चे फंसे थे. लोगों ने पुलिस को सूचित किया और अपने दम पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया.
पढ़ें. बाड़मेर में बड़ा हादसा : रहवासी ढाणी में बनी कच्ची झोपड़ी में लगी आग, 3 मासूम जिंदा जले
100 फीसदी जल चुकी थी बालिका : थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि 7 साल की बालिका गिरजा पुत्री मुकेश गंभीर रूप से झुलस गई. बालिका को आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन 100 फीसदी तक जल चुकी बालिका को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. बालिका की लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.