धावागीर (गिर सोमनाथ) :धावागिर गांव में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के शव के कुछ अवशेष बरामद किए हैं Girl body part recovered from farm in Gujarat). पूरी घटना को लेकर गिर सोमनाथ जिला पुलिस की टीम ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि कहीं बलि के इरादे से बच्ची की हत्या तो नहीं की गई.
फिलहाल पूरे मामले में कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यहां से सभी साक्ष्य एकत्र कर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं. गिर सोमनाथ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 'मृतक नाबालिग लड़की के पिता समेत तीन-चार अन्य लोगों को पुलिस ने जांच के उद्देश्य से हिरासत में लिया है. मृत बच्ची के पिता पूरे मामले को लेकर पुलिस को उचित जवाब नहीं दे रहे हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है और बहुत गंभीरता से जांच की जा रही है.'